देहरादून
श्री शिर्डी साँई श्रद्धा धाम तिलक रोड देहरादून में श्री साँई बाबा का 16 वाँ वार्षिक उत्सव सम्पन्न हुआ। कोविड 19 को मदद्देनज़र रखते हुए सरकारी गाइडलाइंस एवं सोशल डिस्टेंसग का पालन करते हुए। प्रातः ही बाबा की सूक्ष्म पालकी (फ़ोटो स्वरूप) को गाड़ी में लेकर मुख्य मार्ग से होते हुए मंदिर प्रांगण में सम्पन्न किया। तत्पचात प्रातः ७ बजे ५१ लीटर दूध से श्री साँई बाबा का मंगल स्नान हुआ साथ ही दोपहर आरती उपरांत श्री साँई बाबा के भंडारे का वितरण किया गया।
श्री साँई बाबा के वार्षिक उत्सव पर प्रातः से ही भजन कार्यक्रम का आयोजन विनोद ड़िमरी एंड पार्टी , अरविंद साँई एंड पार्टी व रिंकु गुलाटी एंड पार्टी द्वारा भजनो की प्रस्तुति की गई ।
इन सभी कार्यक्रम में मंदिर के मुख्य पुजारी ओम् प्रकाश भट्ट , अंकित बड़ोनी, मुकेश नैथानी , गौरव नैथानी द्वारा पूजा पाठ सम्पन्न कराया गया।
मंदिर अध्यक्ष शरत कुमार नागलिया ने बताया की करोना के चलते इस वर्ष और वर्षों की भाती बहुत ही सूक्ष्म रूप में बाबा के कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया ।
कार्यक्रम में अनिल नागलिया, प्रदीप नागलिया, अक्षत नागलिया, अभिजात नागलिया, शुभांकर तिवारी, अंजय वर्मा, राहुल बंसल , महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था से रोशन राना, दीपक जेठी, अंकुर जैन, शिवम गुप्ता, जी शामिल हुए.. साममहेश तिवारी, वी के जैन , राज तनेजा, दीपक तायल, एस के गोयल ,पवन त्रिपाठी, अरुण खरबंदा, अशोक वर्मा ( पिछड़ा आयोग वर्ग के पूर्व उपाध्यक्ष) ,दीपक गुप्ता ( व्यापार मंडल अध्यक्ष) ,शिवा वर्मा, आशीष मित्तल, पवन अग्रवाल, उपेन्द्र गुप्ता, मधुकर बंसल, कुलवीर सिंह त्यागी , अशोक ठाकुर, राजेन्द्र शर्मा , अतुल अग्रवाल, मनोज शर्मा , श्रीमती सुमन नागलिया, पूनम नागलिया, प्रीति, श्रुतिका, पारीस, नीतू बंसल , ज्योति , सुभाषिणी, कांता , सुमन, निशा , अनु , अनुजा, अनिता आदि उपस्थित रहे ।