छात्रों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर मैदान में चली गोली,नाबालिग गोली लगने के बाद एडमिट हुआ जिला अस्पताल में

देहरादून/रुद्रपुर

क्रिकेट खेलने के दौरान हुए आपसी विवाद में एक किशोर ने अपने साथी पर देसी तमंचे से फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली नाबालिग के हाथ में लगी और आरपार हो गई। घटना उधमसिंह नगर जिलांतर्गत रुद्रपुर के खेड़ा की है।

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की खेड़ा में क्रिकेट खेलने के दौरान दो नाबालिग आपस में भिड़ गए। इस दौरान सचिन ने देसी तमंचे से दूसरे पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली नाबालिग के हाथ में लगी और गोली हाथ के आरपार हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के अनुसार रुद्रपुर के दक्ष चौराहा बालाजी विहार ट्रांजिट कैंप निवासी राम रतन का 15 साल का पुत्र अमन विजडम पब्लिक स्कूल में 9 वीं का छात्र है। रविवार को वह यहीं अपने दोस्त मनीष के घर गया हुआ था। इस दौरान उसके दोस्त का एक अन्य नाबालिग किशोर से विवाद हो गया।

विवाद के बीच आरोपित किशोर ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया। जिससे निकली गोली अमन के हाथ में जा लगी और वह लहूलुहान हो गया। जबकि मनीष ने छिपकर अपनी जान बचायी। यह देख हमलावार किशोर मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर वहां जुटे लोगों ने घायल अवस्था में अमन को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली,आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी। सीओ सिटी आशीष भारद्वाज ने बताया कि दोनों पक्ष नाबालिग है। एक पक्ष ने फायरिंग की है। जिसमे अमन के हाथ में गोली लगी है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.