SI विवेक राठी, कां. राजीव कुमार और कां.आशीष नेगी कोतवाली पटेल नगर, SI नीरज त्यागी,का.कुलदीप सिंह और प्रवींन नेगी रायवाला को पुलिसमैन ऑफ द मन्थ पुरुस्कार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

SI विवेक राठी, कां. राजीव कुमार और कां.आशीष नेगी कोतवाली पटेल नगर, SI नीरज त्यागी,का.कुलदीप सिंह और प्रवींन नेगी रायवाला को पुलिसमैन ऑफ द मन्थ पुरुस्कार

देहरादून

शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनमेजय खंडूरी द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ अपराधों की समीक्षा तथा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 दृष्टिगत बैठक आयोजित की गयी।

बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तिथियों की घोषणा होने के दृष्टिगत संपूर्ण राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान चुनाव प्रक्रिया को लेकर जनपद पुलिस द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा ड्यूटी के दौरान शिथिलता/ लापरवाही बरतने पर उसके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी, साथ ही सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पीड़ित की शिकायत पर किसी भी अपराध को पंजीकृत करने में यदि किसी प्रकार की लापरवाही अथवा देरी की जाती है तो संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। लंबित विवेचनाओं की समीक्षा के दौरान महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को 1 वर्ष से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण तथा थाना क्षेत्र अंतर्गत रह रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

आगामी चुनावी प्रक्रिया के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की गई निरोधात्मक कार्रवाई की थानावार समीक्षा के दौरान थाना स्तर पर की गई कार्रवाई पर नाराजगी प्रकट करते हुए द्वारा सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे अवांछित तथा असामाजिक तत्व जो चुनाव प्रक्रिया के दौरान व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं अथवा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ सकते हैं, उन्हें तत्काल चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए। साथ ही ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्यवाही की जाए।

न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंट दो की समीक्षा करते हुए महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर ऐसे व्यक्तियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर इन स्थानों पर सुरक्षा के समुचित सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, साथ ही अपने-अपने थाना क्षेत्रों के हिस्ट्रीशीटरो के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए लापता हिस्ट्रीशीटरों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करने तथा ऐसे शस्त्र धारकों, जिनके शस्त्र जमा न हुए हो, उन्हें जमा करवाने के निर्देश दिए गए, जिससे कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार का व्यव्धान उत्पन्न न हो।

वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अनिवार्य तौर पर चलानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

गोष्ठि के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्न अधिकारी/ कर्मचारी गणों को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस मैन ऑफ द मंथ के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

उप निरीक्षक विवेक राठी, चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर, कांस्टेबल राजीव कुमार कोतवाली पटेल नगर और कांस्टेबल आशीष नेगी कोतवाली पटेल नगर
इन कर्मचारीगणों द्वारा 31 अक्टूबर 2021 को थाना पटेलनगर क्षेत्र से अपह्रत 13 वर्षीय बालक को मात्र 5 घण्टे मे सकुशल बरामद कर 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था, जिनके कब्जे से पुलिस द्वारा फिरोती हेतु दिये गये 1,50000/-(डेढ लाख रुपये) व घटना में प्रयुक्त वाहन व मोबाइल फ़ोन को बरामद किया गया था।

इसी तरह उप निरीक्षक नीरज त्यागी, थाना रायवाला कांस्टेबल कुलदीप सिंह कॉन्स्टेबल प्रवीण नेगी ये अधिकारी/ कर्मचारी गणों पेशेवर अन्तर्राज्यीय सपेरा गिरोह के 06 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर रायवाला, ऋषिकेश, सहसपुर क्षेत्र में हुयी पांच चोरियों का खुलासा करते हुए अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के आभूषण बरामद किए गए थे। कॉन्स्टेबल नवनीत, एसओजी देहात इन पुलिसकर्मियों द्वारा थाना ऋषिकेश, रायवाला क्षेत्र अंतर्गत हुई विभिन्न चोरी की घटनाओं के खुलासे तथा घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है।

उक्त बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध/ यातायात/ नगर/ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *