सिद्धू मुसेवाला की हत्या में शामिल 6 लोग देहरादून से STF ओर पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में अरेस्ट

देहरादून

गायक से राजनेता बने सिद्धू मूसे वाला की सनसनीखेज हत्‍याकांड के आरोपी देहरादून से गिरफ्तार किए गए।

दोनों राज्यों के संयुक्त आपरेशन में छह संदिग्धों को पकड़ा गया। पंजाब पुलिस उन्‍हें लेकर रवाना हो गई है. पकड़े गए लोगों में से एक के हत्या में शामिल होने की आशंका है । जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड स्‍पेशल टॉस्‍क फोर्स (STF) की मदद लेकर उन्‍हें पकड़ा गया।

पकड़े गए लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं। इन्‍हें देहरादून के नया गांव चौकी पर पकड़ा गया। पंजाब पुलिस कुल 6 लोगों को लेकर रवाना हुई है। इन सभी को हिरासत में लिया गया है।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर पंजाब नंबर की एक संदिग्ध गाड़ी को नया गांव में ट्रैक किया गया जिसमे कुछ लोग सवार थे।वाहन में सवार एक संदिग्ध जो पंजाब के सनसनीखेज मर्डर में जुड़ा होने की संभावना है । पंजाब पुलिस की एंटी गैंग टीम द्वारा पूछताछ के लिए किसी स्थान पर ले जाया गया है

संदिग्धों को पकड़ने के लिए देहरादून पुलिस द्वारा पूरे शहर में नाकाबंदी अभियान चलाया गया। साथ ही आने जाने वाले संभावित रास्ते पर बैरियर लगाकर जाम किया गया । पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम और एसटीएफ उत्तराखंड ने पीछा कर के शहरी इलाके से बाहर रास्ते पर गाड़ी ट्रैप की गई जिससे किसी परिस्थिति में आमजन को नुकसान न पहुंचे।

इस आपरेशन में नयागांव चौकी, आईएसबीटी चौकी,आदि अन्य टीमों द्वारा सहयोग दिया गया।पुलिस सूत्रों ने कहा कि एक व्यक्ति पर हत्या में शामिल होने का शक है। वह उन तीर्थयात्रियों के बीच छुपा था जो हेमकुंड साहिब की यात्रा पर थे। पंजाब और उत्तराखंड पुलिस की एक संयुक्त टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध को अब पंजाब ले जाया जा रहा है।

देहरादून से हिरासत में लिया गया एक संदिग्ध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है। इस गिरोह ने गायक मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। उसके अलावा उत्तराखंड से हिरासत में लिए गए पांच और संदिग्धों को को भी पंजाब ले जाया जा रहा है।

सिद्धू मूसे वाला की कल पंजाब के मानसा में अपनी एसयूवी से सफर करते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला पर AN-94 से हमला हुआ था। घटनास्थल से AN-94 राइफल की तीन गोलियां मिली हैं। यह भी पता चला है कि इस हमले में आठ से दस हमलावर शामिल थे जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 से ज्यादा राउंड फायर किये थे। सिद्धू मूसेवाला की कल 29 मई को मानसा जिले में उनके घर से कुछ किलोमीटर दूर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बताते चलें कि 17 जून 1993 को जन्मे शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला मानसा जिले के मूसेवाला गांव के रहने वाले हैं। उनकी मां गांव की सरपंच थीं। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में संगीत सीखा था जिसके बाद वह कनाडा चले गए। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘लाइसेंस’ नाम का एक गाना लिखकर की थी जिसे निंजा ने गाया था। बाद में, वह एक गीतकार और गायक के रूप में मशहूर होते चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.