UKPSC AE पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपी संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल को SIT हरिद्वार ने किया गिरफ्तार

देहरादून/हरिद्वार

यूकेपीएससी AE पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल को पूछताछ के उपरांत एसआईटी हरिद्वार ने गिरफ्तार किया है।

जांच पड़ताल के अनुसार अभियुक्त द्वारा उस मुकद्दमें में वांछित अभियुक्त संजय धारीवाल को छिपाने में सहायता करने एवं ए.ई भर्ती के अभ्यर्थियों को हरियाणा (करनाल) स्थित अपने आवास में नकल कराई गई थी।

हरिद्वार एसआईटी के मुताबिक डेविड और संजय धारीवाल जो कि इस पूरे प्रकरण के मुख्य आरोपी है.उनकी गिरफ्तारी पर ₹50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। ऐसे में अभियुक्तों की चल-अचल संपत्ति कुर्की के लिए 82 सीआरपीसी की कार्रवाई के तहत मुनादी कराई जा चुकी है।

ऐसे में धारा 83 सीआरपीसी के तहत कोर्ट में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि अब तक पटवारी और ए ई/जे ई परीक्षा प्रकरण में एसआईटी हरिद्वार अब तक 35 अभियुक्त को सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि जल्द इस केस में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

 

गिरफ्तार अभियुक्त

सुधीर कुमार धारीवाल उर्फ सुशील उर्फ सतीश कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह उम्र 53 वर्ष, निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार। हाल पता नमस्ते चौक के पास प्लेट नम्बर 752 सेक्टर 04 करनाल हरियाणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.