दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल का छठा अधिवेशन संपन्न,कोरोना काल मे किये कार्यो के लिए किया सम्मानित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल का छठा अधिवेशन संपन्न,कोरोना काल मे किये कार्यो के लिए किया सम्मानित

देहरादून

दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल ( रजि . ) द्वारा स्थानीय सी.एन.आई बॉयज इंटर कॉलेज पलटन बाज़ार मे व्यापार मंडल का छठा अधिवेशन कोरोना के नियमो का पालन करते संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार आई.पी.एस पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड , मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मलित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता 108 महंत श्री कृष्णा गिरी द्वारा की गई ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड , 108 महंत कृष्णा गिरी महाराज ने दीप प्रज्वल्लित कर किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक अशोक वर्मा एवं अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा शाल उढ़ाकर , स्मृति चिह्न देकर एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर बोलते अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक ने कहा की कोरोना काल के शुरुवाती दौर में पुलिस को ये ही समझ नहीं आ रहा था कि पुलिस ने करना क्या हैं यह समय बहुत विकट और अलग था लेकिन जब लोग स्वेच्छा से घरो मे बंद थे उस समय पुलिस की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई थी । जिसे पुलिस ने बाखूबी निभाया । उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस द्वारा समय समय पर कई अपराधिक मामले खोले गए एवं मुल्जिमो को पकड़ा गया उन्होंने यह भी कहा कि लोग बच्चो को भिक्षा देते हैं वह गलत हैं उन्हें भिक्षा नहीं शिक्षा दी जानी चाहिए चूँकि भिक्षा देकर हम उनका भविष्य खराब करते हैं उन्होंने प्रशासन का सहयोग देने का अनुरोध किया ।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य संरक्षक अशोक वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य अपने आप में पुरे विश्व का अनूठा राज्य हैं जिसे देवभूमि होने का गौरव प्राप्त हैं । यहाँ कि अद्भुत छटा , वादियाँ , वन,पर्वत श्रंखलाए अपने आप मे अनूठी और अद्भुत हैं । यहाँ रहने वाले सभी मित्रवत हैं और एक दुसरे के सहयोगी हैं । उन्होंने कहा की व्यापारियों और पुलिस का दिन रात का साथ  है । पुलिस का व्यवहार आम जनता के साथ ही व्यापारियों के साथ भी मधुर रहना चाहिए ,दोनों का परस्पर एक दुसरे के प्रति सहयोग आवश्यक हैं ।

विधायक प्रीतम पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापार मंडल अच्छा काम कर रहा हैं और कोरोना जैसे समय में व्यापार मंडल ने जनसेवा के लिए जो भी बीड़ा उठाया हैं उसे पूरा किया हैं निसंदेह यह प्रदेश के साथ ही भारत वर्ष के लिए कठिन समय था और मैं उम्मीद करता हूँ कि व्यापार मंडल जनसेवा के क्षेत्र में एवं व्यापारियों की समस्याओ के निदान के कार्य करता रहेगा ।

इस अवसर पर दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने कहा व्यापारी अनेक समस्याओ का सामना करता हैं जिनके निदान के लिए व्यापार मंडल निरंतर कार्य करता हैं व्यापारियों की एकता मे बल हैं ।  स्मार्ट सिटी के कार्य समय पर पूर्ण न किये जाने के कारण व्यापारी वर्ग बहुत ही कठिनाई में हैं स्मार्ट सिटी द्वारा किया गया कार्य तेजी के साथ अवलिम्ब समाप्त करने के लिए सरकार , शासन और प्रशासन से व्यवस्था को ठीक करने का आग्रह किया जाता हैं ।

जल्द व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत , मेयर सुनील उनियाल गामा , क्षेत्रीय विधायक खजान दास और मुख्य सचिव ओमप्रकाश से समस्या के जल्दी निदान के लिए आग्रह करेगा ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे 108 महंत कृष्णा गिरी ने सभी व्यापारियों को नववर्ष की शुभकामनाये दी और सभी को कोरोना से सचेत रहने का आग्रह किया । देश में कोरोना वैक्सीन के आगमन को बड़ी उपलब्धि बताया ।

व्यापार मंडल द्वारा यह कार्यक्रम उन तमाम अधिकारियों और व्यापारियों को समर्पित किया गया जिन्होंने पूर्ण रूप समर्पित होकर भीषण कोरोना काल के दौरान अपनी सेवाए व्यापार मंडल के माध्यम से जनता को दी।

व्यापार मंडल द्वारा इस अवसर पर व्यापारियों के साथ साथ मुख्य अतिथि अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक श्रीमति श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक नगर , शेखर सुयाल नगर सीओ, शिशुपाल नेगी इंस्पेक्टर कोतवाली को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया जिन्होंने कोरोना संकट के दौरान अपनी अदभुत सेवाए आम जनता को प्रदान की।

इसके साथ ही मैक्स हॉस्पिटल से डॉ पुनीत त्यागी , कैलाश हॉस्पिटल से डॉ गोपाल जी शर्मा , डॉ भारत सभरवाल , गुरुद्वारा दुःख भंजन साहिब नेहरू कॉलोनी के सचिव सरदार रंजित सिंह , संतोख नागपाल सदस्य अल्पसंख्यक आयोग , अश्वनी ओर्थोर प्लोमेर सी.एन.आई बॉयज इंटर कॉलेज , जे.वी पॉल प्रिंसिपल सी.एन.आई बॉयज , अंजय वर्मा , मधुर मैसोन , सहित अनेक व्यापारियों को तथा व्यापार मंडल ने कंचन रांगड़ , शिवा वर्मा , के.एन.शर्मा , तथा सी.ए मनोज देवगन अधिवकताओं को भी सम्मानित किया । इस अवसर पर व्यापार मंडल द्वारा विभिन्न संस्थाओ सहित लगभग सौ व्यवसायियों को कोरोना योद्धा के सर्टिफिकेट प्रदान किये ।

व्यापार मंडल द्वारा प्रीतम पंवार विधायक एवं प्रमुख व्यवसायी एवं विजय बग्गा को इस अवसर पर मुख्य संरक्षक भी नियुक्त किया । साथ ही व्यापार मंडल की नवनियुक्त इकाइयों का गठन एवं विस्तार करने के साथ युवा व्यापार मंडल का अध्यक्ष मनन आनंद , मनीष मोनी उपाध्यक्ष , मोहित मेहता महासचिव , दिव्य सेठी सहसचिव , नितेश मल्होत्रा कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।कार्यक्रम का संचालन राजेश गोयल एवं सुशील अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया ।

इस अवसर पर विजय टंडन , राजीव सच्चर , विनय नागपाल , शेखर फुलारा , अनिल आनंद , राकेश किशोर गुप्ता , हरीश विरमानी , सौरभ गंभीर , पंकज दिदान , नवनीत सेठी , दिव्य सेठी , सचिन अग्रवाल , मनीष मोनी , मोहित मेहता , रवि मल्होत्रा , हरप्रीत सिंह , हरमिंदर सिंह चड्ढा , राशिद , असलम , सुरेन्द्र जैसवाल , विनीत मिश्रा , तेज प्रकाश तलवार , महेश महेन्द्र , जसपाल छाबरा , केवल कुमार सुरेन्द्र भाटिया , सनी कुमार , सुरेश गुप्ता , इन्दर प्रकाश सहगल , पुनीत सहगल , जीतेन्द्र तनेजा , आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *