देहरादून
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी 2021 को भौतिक/वर्चुअल रूप से 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगर मजिस्ट्रेट/समस्त उप जिलाधिकारी/समस्त तहसीलदार) एवं नोडल अधिकारी/जिला समन्वयक (स्वीप), सहित समस्त कैम्पस एम्बेसडर को आयोग के निर्देशानुसार स्कूल/काॅलेज/शिक्षण संस्थानों के माध्यम से विषयवस्तु ‘‘सभी मतदाता बनेः सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक’’ Making our empowerd, Vigilant, Safe and Informed आधारित आॅनलाईन प्रतियोगिता आयोजित किए जाने के साथ ही समस्त शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को 25 जनवरी 2021 को दोपहर 11ः30 बजे सामुहिक कार्यक्रम के रूप में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु निर्धारित शपथ दिलवाए जाने तथा आयोजित कार्यक्रम कोविड-19 के दृष्टिगत सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए एसओपी का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया है।