नए कृषि विधेयक तथा उसमें संशोधनों के विरोध में कृषि संगठनों द्वारा सम्भावित रेल रोको तथा राजभवन कूच को लेकर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

नए कृषि विधेयक तथा उसमें संशोधनों के विरोध में कृषि संगठनों द्वारा सम्भावित रेल रोको तथा राजभवन कूच को लेकर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा

देहरादून

 

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि विधेयक के विरोध तथा उसमें संशोधनों को लेकर किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को लेकर कई कृषि संगठनों द्वारा अपना विरोध जताने हेतु रेल रोको आंदोलन तथा राजभवन कूच की तैयारी की जा रही है। ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा देहात क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारी तथा नगर क्षेत्र से जनपद की सीमा के प्रवेश मार्गों से संबंधित थानों के थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठि की गई।

 

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किसान आंदोलन के कारण बने वर्तमान हालातो तथा निकट भविष्य में किसानों द्वारा किये जाने वाले विरोध प्रदर्शनों तथा राजभवन कूच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान SSP द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर तथा ग्रामीण को होने वाले विरोध प्रदर्शनों के लिए एक ठोस रणनीति तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

आंदोलन में राज्य के अन्य जनपदों से काफी संख्या में किसानों के सम्मिलित होने की संभावना के दृष्टिगत सम्पूर्ण क्षेत्र को 3 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रथम सेक्टर में थाना क्लेमेंट टाउन, पटेल नगर क्षेत्र को रखा गया है, जिसके प्रभारी क्षेत्राधिकारी सदर होंगे, द्बितीय सेक्टर में थाना रायवाला, ऋषिकेश, डोईवाला तथा रानीपोखरी क्षेत्र को रखा गया है, जिसके प्रभारी क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश होंगे, तृतीय सेक्टर में प्रभारी क्षेत्राधिकारी विकासनगर को नियुक्त किया गया है, जिसके अंतर्गत विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई क्षेत्र को रखा गया है। साथ ही सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने सेक्टर में हाईवे पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के समुचित प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे, इसके अतिरिक्त राजमार्ग में किसी प्रकार की अराजकता कर कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर /विकास नगर/ ऋषिकेश तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.