32 वें सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ डीजीपी अशोक कुमार ने ADGP केवल खुराना की मौजूदगी में दीप जलाकर किया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

32 वें सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ डीजीपी अशोक कुमार ने ADGP केवल खुराना की मौजूदगी में दीप जलाकर किया

देहरादून

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 32 वां सड़क सुरक्षा माह-2021का पुलिस लाइन देहरादून में उदघाटन समारोह का आयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के द्वारा दीप प्रज्जलित कर विधिवत उदघाटन किया गया । मुख्य अतिथि ने सड़क सुरक्षा माह-2021 में उत्तराखण्ड राज्य के लिए राज्य सड़क सुरक्षा समिति के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही किये जाने हेतु उत्तराखण्ड के सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षकों से अपेक्षा की।

कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें जनपद देहरादून के समस्त थानों की चीता मोबाईल, सीपीयू हॉक यूनिट सहित 50 मोटर साईकिल तथा 2 इण्टरसेप्टर वाहनों की संयुक्त रैली को अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड द्वारा प्लैग ऑफ कर रवाना किया गया । बाईक रैली पुलिस लाइन रेसकोर्स से बल्लुपुर, प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील के उपरान्त पुनः पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में समाप्त की गयी ।

इस कार्यक्रम के अवसर पर केवल खुराना पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात के साथ श्रीमती नीरु गर्ग , पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल रेंज तथा डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व अन्य़ अधीनस्थ पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
सुरक्षा माह के अन्तर्गत जनपद देहरादून पुलिस द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 की अवधि में तिथिवार कार्यक्रम निम्नवत आयोजित किये जायेंगे –
18 जनवरी –
सड़क सुरक्षा माह का विधिवत शुभारम्भ /रैली / पंपलेट वितरण / बैनर / स्टीकर शहर के प्रमुख चौराहों / स्थानों पर लगाया जाना ।

19 जनवरी-
MAD (NGO) के साथ यातायात जागरुकता कार्यक्रम तथा स्लोगन / रोड़ साइन का चित्रण कार्यक्रम ।

20 एवं 21 जनवरी-
वरिष्ठ नागरिक एवं आमजन के साथ गोष्ठी एवं उत्तराखण्ड ट्रैफिक आईज एप तथा ई-चालान सिस्टम एवं डीएल निरस्तीकरण के साथ-साथ संशोधित मोटरयान के अन्तर्गत प्रशमन शुल्क की जानकारी प्रदान करना ।

22 से 23 जनवरी-
Online Competition (निबन्ध, स्लोगन ) ।

24 से 28 फरवरी-
परिवहन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ व्यवसायिक वाहनो के चालकों का नेत्र परीक्षण ।

29 जनवरी से 2 फरवरी-
ट्रक / बस / टैक्सी चालकों तथा यूनियन के प्रधानों के साथ गोष्ठी व डीएल निरस्तीकरण तथा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत निर्धारित प्रशमन शुल्क की जानकारी ।

3 से 5 फरवरी-
Good Samaritans तथा NGO’s / Stake Holders को प्रोत्साहित हेतु गोष्ठी कर यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करना ।

6 से 10 फरवरी-
सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में सुरक्षा उपायों के क्रम में हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करनें के सम्बन्ध में जन-जागरुकता ।

11 से 14 फरवरी-
बिना हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग न करनें वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चैकिंग अभियान

15 फरवरी से 16 फरवरी – सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद हेतु यातायात कर्मियों / वाहन चालकों के साथ आमजन को प्राथमिक उपचार हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था ।

17 फरवरी 2021-
सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ठ सहयोगी एवं योगदान के रुप में एनजीओ / स्टेक होल्डर्स तथा स्वतन्त्र सदस्य एवं Good Samaritans को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कृत करना ।

21 एवं 22 फरवरी 2021.. Online Essay and Slogan प्रतियोगिता कार्यक्रम निर्धारित है जिसके लिए यातायात पुलिस द्वारा उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के लिए मानक एवं प्रक्रिया हेतु देहरादून ट्रैफिक पुलिस की Website- https://dehraduntrafficpolice.uk.gov.in पर प्रदर्शित विकल्प Click here to registration पर जाकर दी गयी Guideline के अनुसार अपना पंजीकरण करा सकते हैं । जिसमें केवल कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है । पंजीकरण दिनांक 18 जनवरी की रात 12 के बाद से प्रारम्भ होगी जो कि दिनांक 23 जनवरी की मध्य रात्रि 12 बजे तक ही किया जा सकेगा।

पंजीकृत प्रतिभागियों द्वारा स्वयं के लेखबद्ध किये गये निबन्ध एवं स्लोगन को PDF एवं JPEG फॉर्मेट में 29 जनवरी की मध्य रात्रि तक देहरादून पुलिस की दी गयी उपरोक्त website पर निर्धारित विकल्प में अपलोड कर सकेंगे ।उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट निबन्ध एवं स्लोगन लेखन के नामांकन का चयन गठित समिति द्वारा किया जायेगा । सड़क सुरक्षा माह के समापन में 17 फरवरी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं यथोचित पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.