नाले किले तेज पानी में फंसे छोटा हाथी वाहन में छूटा मोबाइल बना चालक त्रिलोक का काल

देहरादून/हलद्वानी

तेज बारिश के बाद उफान पर आये शेरनाला छोटा हाथी वाहन चालक के लिए बन गया काल।

बरसात के पानी के तेज बहाव के बीच छोटा हाथी वाहन फंस गया तो चालक अपने साथी के साथ किसी तरह बाहर निकल तो गया परंतु मोबाइल छोटा हाथी संख्या UK04CB-7380 में ही छूटने पर उसे लाने के चक्कर से फिर नाले में उतर गया और पैर फिसलने से खुद ही बह गया।

मिली सूचना के आधार पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रात भर सर्च अभियान चलाया मगर

कोई सुराग नहीं लग पाया। मंगलवार को सुबह से सर्च अभियान में लगी टीम को 12 किलोमीटर दूर ही लाश मिल पाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिलोकपुर दानीबंगर गौलापार निवासी त्रिलोक सिंह(55) छोटा हाथी वाहन चलाते थे।

त्रिलोक किसी काम से सोमवार को सितारगंज गए थे। उनके साथ में मदनपुर गौलापार निवासी विनोद जोशी पुत्र प्रयागदुत्त जोशी भी थे। जो कि किस्मत से बच गए हालांकि उन्होंने त्रिलोक को नाले में ना जाने और छोटा हाथी से मोबाइल ना लाने के लिए बोला भी था। मगर त्रिलोक की जिद के आगेंकी एक न चली और उनके नाले में उतरते ही पानी का तेज बहाव उनको बहा ले गया वो चिल्लाते ही रह गए।

मौके पर पहुंचे पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में थाना चोरगलिया पुलिस कर्मगणों व स्थानीय लोगो व एनडीआरएफ के साथ लेकर सर्च अभियान चलाया गया। सर्च ऑपरेशन में त्रिलोक सिंह का शव रैखाल खत्ता चोरगलिया के पास नाले में मिला जिसके पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए करवा के घरवालों को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.