देहरादून
जिलाधिकारी ने वीडियोकान्फ्रसिंग के माध्मय से आयोजित बैठक में राजधानी के सभी उप जिलाधिकारियों तथा नगर निगम, नगर पालिका परिषद और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों केा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने, मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करने तथा लोगों को समय-समय आवश्यकतानुसार हैण्डवाश करने से सम्बन्धित बातों से जागरूक करने के निर्देश दिए।
सभी अपर जिलाधिकारियों, नगर मजिस्ट्रेट और सभी उप जिलाधिकारियों को लोगों द्वारा शादी-समारोह जुलुस समारोह तथा अन्य कार्यक्रमों के दौरान सभी से कोविड-19 के मानकों का अनुपालन करवाया जाए तथा मानकों का उल्लंघन करने वालो पर वर्णित प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही करें इसके लिए सभी स्थानों पर पुलिस का भी अपेक्षित सहयोग लें। उन्होंने विशेषकर तहसील सदर जैसी अधिक जनसंख्या वाली तहसील में कोविड के नियमों का अनुपालन कराने पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि जनपद के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों से कोविड-19 से सम्बन्धित सैम्पलिंग, सामने आने वाले पाॅजिटिव मामलों और किए जा रहे ईलाज इत्यादि का दैनिक रूप से ब्यौरा लेते हुए विवरण से अवगत कराने को कहा। इसके अतिरिक्त जो अस्पताल व क्लिीनिक कोविड-19 के सैम्पलिंग, डाटा क्लैक्शन, सूचना प्रेषण, कामकाज के आॅडिटिंग इत्यादि के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं और सूचना प्रेषण में अपेक्षित सहयोग नही करते तथा इस सम्बन्ध में लापरवाही बरती जाती है उन पर भी वैधानिक कार्यवाही करें।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि कोरोना वैक्सीन के सम्बन्ध में जुटाए जाने वाले स्वास्थ्य कार्मिकों और सम्बन्धित स्टाॅफ के विवरण का कलैक्शन और उसकी डाटाएन्ट्री की प्रगति तेजी से बढाएं। इस दौरान वीडियोकान्फ्रसिंग के माध्यम से जनपद के अन्य अपर जिलाधिकारी, चिकित्सा विभाग तथा सभी क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय कार्मिक उपस्थित थे।
जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 77 व्यक्तियों के चालान किए गए।