एस पी सिटी ने किया थाना रायपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण,मातहतों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एस पी सिटी ने किया थाना रायपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण,मातहतों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

देहरादून

पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा किया गया थाना रायपुर के अर्धवार्षिक निरीक्षण में महाततों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना रायपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम उप निरीक्षक सुमेर सिंह के नेतृत्व में उच्च कोटि के टर्न आउट एवं शस्त्र कवायद के साथ सलामी गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर महोदय को सलामी दी गई।
तदोपरांत महोदया द्वारा संपूर्ण थाना परिसर एवं फैमिली लाइन का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान और अधिक साफ सफाई रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
थाने पर उपलब्ध आर्म्स अमिनेशन का पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं थाने पर नियुक्त उपनिरीक्षक, आरक्षियों, महिला आरक्षियों को आर्म्स एमुनेशन के संबंध में प्रश्न पूछे गए एवं शस्त्रों को खोलने, जोड़ने व प्रयोग करने की प्रक्रिया कराई गई। इसके अतिरिक्त पुराने आर्म्स एमूलेशन को पुलिस लाइन में जमा करवाने एवं नए प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके पश्चात थाने के अभिलेखों के रख रखाव एवं अध्यावाधिक स्थिति को चेक कर अभिलेखों को इसी तरह अध्यावाधिक रखने हेतु संबंधित महातात को निर्देशित किया। मुकादमाती का निरीक्षण कर लंबित माल मुकदमाती का संबंधित न्यायालय से स्टेटस प्राप्त कर शीघ्र निस्तारण करने, लंबित विवेचना, लंबित प्रार्थना पत्र अन्य अहकामा तों का अति शीघ्र निस्तारण करने तथा त्योहारी सीजन एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बीट, हल्का, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहकर गश्त,चेकिंग करने,गलियों मोहल्लों के निवासियों के साथ मीटिंग कर अधिक से अधिक सीसीटीवी लगवाने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाने पर उपस्थित समस्त पुलिस कर्मचारी गणों के साथ मध्याहन भोजन ग्रहण किया गया।निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी सुश्री पल्लवी त्यागी, थानाध्यक्ष रायपुर दिलबर सिंह नेगी, वरिष्ठ उप निरीक्षक रायपुर अजय रावत, चौकी प्रभारी मयूर विहार उप नि राजेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी मालदेवता उप नि दीपक पवार, उप नि. सुरेंद्र सिंह राणा, उप नि. प्रदीप चौहान, उप नि जगमोहन सिंह राणा, उप नि नरेंद्र बिष्ट, उप नि सुमेर सिंह, उप नि मालिनी व समस्त थाने के पुलिस कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.