एसपी सिटी ने क्लेमेंटाउन थाने का किया निरीक्षण,दिए दिशा निर्देश

देहरादून

पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा
थाना क्लेमेंट टाउन का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया

पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर एवं थाना प्रभारी क्लेमेंट टाउन की उपस्थिति में थाना क्लेमेंट टाउन का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें..
1..मालखाने का निरीक्षण ,मालों का रखरखाव एवं मालों की स्थिति
2..शस्त्रों का निरीक्षण एवं रखरखाव हेतु उचित दिशा निर्देश
3..थाना अभिलेखों का रखरखाव
4..थाना भवन (कर्म0बैरक, मैस आवासीय परिसर)
5..थाना परिसर में खडे वाहन( लावारिस ,एमवी एक्ट, माल मुकदमाती के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया
6..CCTNS आईएएस फॉर्म से संबंधित दिशा निर्देश
7.. NCRP, On line प्रार्थना पत्रों की जांच
8..थाना परिसर में साफ-सफाई। का निरीक्षण
9..सभी उप निरीक्षकों को टैब के माध्यम से ऑनलाइन आरोप पत्र व अंतिम रिपोर्ट लगाने हेतु निर्देशित किया गया

पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना क्लेमेंट टाउन के अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान थाने पर मौजूद सभी मातहतों को अनुशासन में रहकर कार्रवाई करने तथा थाना अभिलेखों का रखरखाव, साफ-सफाई तथा अभिलेखों में समय से अभिलेखीकरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।


थाने में लम्बित विवेचनाओं एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को निर्धारित अवधि में जांच कर निस्तारित करने के भी निर्देश दिये गये।

साथ ही थाने पर एक वर्ष से लम्बित विवेचनाओं के सफल निस्तारण/ अनावरण व वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में सम्बन्धित विवेचकों से मुकदमों की वर्तमान स्थित ज्ञात कर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु आदेशित किया गया। ड्यूटी व चैकिंग के दौरान आमजन मानस के साथ शालीनता से वार्ता करने तथा पीड़ितों की शत-प्रतिशत सहायता हेतु भी निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.