SPECS ने वर्ल्ड स्पेस वीक 22 के अंतर्गत स्कूली बच्चों को सिखाए स्पेस साइंस के महत्त्वपूर्ण पहलू

देहरादून

वैज्ञानिक सरोकारों को समर्पित संस्था स्पेक्स द्वारा सनराइज एकेडमी स्कूल में स्मार्ट सर्किट इनोवेशन व इसरो. के संयुक्त तत्वाधान में वर्ल्ड स्पेस वीक 22 के अंतर्गत स्पेस साइंस पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में स्वागत स्वरूप सभी आगन्तुक अतिथियों को प्रतीक चिन्ह दे कर सम्म्मनित किया गया। कार्यक्रम में आई आई आर एस के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रमोद कुमार द्वारा अंतरिक्ष में होने वाली गतिविधियों की जानकारी के लिए इस्तेमाल होने वाली तकनीकी से सभी को अवगत करवाया गया।

रिमोट सेंसिंग प्रोसेसिंग,जी पी आर एस,सेटेलाइट्स,इंडियन ईओ मिशन्स के वर्तमान व भविष्य की जानकारी दी गई।मौसम ,स्पेस एप्लीकेशन की जानकारी के अंतर्गत जल,थल वायु की स्थिति की जानकारी,आपदा पूर्व व उसके पश्चात की स्थिति जानकारी की जा सकती है ।

यू पी ई एस के सुधीर कुमार चतुर्वेदी द्वारा पंच तत्वों से अपनी बात शुरूआत करते हुए बताया गया कि साइंस, इंजीनियरिंग,तकनीकी का इस्तेमाल कर हम कैसे स्पेस की बारीकियों को समझ व जान सकते हैं।उनके द्वारा एरोनॉटिक्स की तकनीकी व उसके उपयोग व उसमें इस्तेमाल होने वाले उपकरण व अवयवों की जानकारी के साथ साथ संचार व कंट्रोल करने के लिए रडार का उपयोग किया जाता है व एयरोस्पेस इंडस्ट्री के बारे में बताया बहुत ही सरलता से जानकारी दी।

स्पेक्स के सचिव डॉ बृजमोहन शर्मा द्वारा बताया कि स्मार्ट सर्किट इनोवेशन द्वारा हम सब को एक अवसर दिया है कि हम स्पेस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। हमारे समय पर यह जानकारी नही थी और नही हमें कोई बताने वाला ही कोई था कि हम स्पेस की जानकारी को कैसे व कहाँ से ले सकें।उसके द्वारा बहुत से उदाहरणों के माध्यम से विज्ञान व उससे जुड़े हुवे सामान्य व अति महत्वपूर्ण तथ्यों को बताया व कहा कि समस्याओं को खोजना व उसका समाधान करने की प्रवर्ति अपनानी होगी तभी हम समाज का भला कर सकेंगे।स्मार्ट सर्किट के सौरभ कौशल द्वारा इनोवेशन व उससे जुड़े बहुत सी जानकारी सांझा की। उनके द्वारा इसरो व इससे जुड़े संस्थानों से जुडने के विषय में जानकारी दी। राघव द्वारा रॉकेट व उससे जुड़ी तकनीकी के सम्बवन्ध में जानकारी दी। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा स्पेस से जुड़ी तमाम तकनीकी पर आधारित पोस्टर व मॉडल की प्रदशनी लगाई गई जिसे सबने सराहा।

मॉडल में प्रथम पुरस्कार सॅटॅलाइट कम्युनिकेशन को संयुक्त रूप से के लिए समीपता यदाव,मानसी कुशवाह,निकिल कुमार,श्रेया व सोलर सिस्टम के लिए साकेत थापा, प्रशांत रावत,श्रद्धा ध्यानी,मनप्रीत कौर,वंशिका चौहान,रितिक रावत को संयुक्त रूप से प्रथम मोडल के लिए चयनित किया गया। द्वितीय पुरस्कार मून लैंड रोवर के लिए रितिका,विक्रान्त हरलीन कौर,नितिका दबसे,कंचन कुशवाहा,साक्षी,रोहित कुमार,गौराव बंसल,लोकेश सकलानी व तृतीय पुरस्कार के मॉडल सॅटॅलाइट का चयन कर शिवेन्द्र प. नैथानी,प्रथा पंवार,जसलीन कौर,नावक्षि अल्हेडिया को पुरस्कृत कर मैडल प्रदान किये गए।

साथ ही साथ पोस्टर विजेताओ में साक्षी कुशवाहा,प्रथम,कंचन कुशवाहा,जररत कुशवाहा को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार दिया गया।तृतीय पुरस्कार अदिराज बिष्ट को दिया गया।कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम के अंत में सचिन शर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.