देहरादून/हरिद्वार
जारी की गई स्पीड गाइड लाइन को विस्तार से पढ़ें,अब इसी के अनुसार चलिए वर्ना रहिए चालान के लिए तैयार …
सड़क पर चल वाले वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लगाने को हरिद्वार में एसएसपी ने जारी की स्पीड गाइड लाइन।
👉 शहर व देहात के बीचों-बीच चलने वाले वाहनों की गति सीमा हुई निर्धारित ।
👉मानकों के अनुसार चलोगे तो सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी रोक
👉 पालन न करने पर MV एक्ट के तहत होगी कठोर कार्यवाही ।
👉 हरिद्वार में 33 स्थानों पर किया गया MV एक्ट की धारा-183 की उपधारा 112 के तहत हाईवे पर स्पीड़ निर्धारण ।
इस मौके पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कहा जो भी लोग सड़क पर वाहन लेकर चलते हैं उनको MV एक्ट का पालन करना ही चाहिए।