एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, 6 चौकी प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, हालांकि अच्छे काम करने वाले पुलिसकर्मी किए सम्मानित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, 6 चौकी प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, हालांकि अच्छे काम करने वाले पुलिसकर्मी किए सम्मानित

देहरादून/नैनीताल

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने नैनीताल स्टेडियम सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया। मीणा ने नशे की तस्करी के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान मासिक अपराध गोष्ठी में समीक्षा की गई ड्रग–फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने की दिशा में सभी थाना/चौकी व एसओजी प्रभारी को कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए।

अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नशे के तस्करों की तस्करी चैन तोड़ें और इसके नेटवर्क का पर्दाफाश करें। कार्यवाही केवल आंकड़ों तक सीमित न रहे। सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें NDPS और आबकारी अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें और अपराधियों को सजा दिलवाने के लिए सख्त कदम उठाएं।

ANTF की सक्रियता बढ़ाएं ANTF (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को आदेश दिया गया कि वे सक्रिय रूप से कार्य करें और नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को पकड़ने में कोई कसर न छोड़ें।

एसएसपी ने कहा कि जो पुलिसकर्मी NDPS अधिनियम और नशे की तस्करी के खिलाफ अच्छी कार्यवाही करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। परन्तु लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी।

इसी क्रम में अच्छा कार्य करने वाले 04 अधिकारियों को SSI दीपक बिष्ट लालकुंआ, SSI मनोज नयाल कोतवाली रामनगर, SI गगनदीप थाना भीमताल, SI मनोज कुमार चौकी इंचार्ज खेड़ा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

वहीं 8 उप निरीक्षकों और 02 कांस्टेबल को अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर उ0नि0 बबीता थाना हल्द्वानी, उनि श्याम सिंह बोरा थाना हल्द्वानी, उ0नि प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी मेडिकल, थाना हल्द्वानी, उनि विजय कुमार प्रभारी चौकी हीरानगर, थाना हल्द्वानी, उनि जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी टी०पी०नगर, थाना हल्द्वानी उनि भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी मंडी, थाना हल्द्वानी उनि देवेंद्र सिंह राणा प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव उनि रमेश चंद्र पंत प्रभारी चौकी कोटाबाग, थाना कालाढूंगी ANTF के का.अरविंद कार्की और कांस्टेबल नवीन कुमार को फटकार लगाते हुए लाईन हाजिर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.