देहरादून
दो सूत्रीय मांगो को लेकर
दीनदयाल पार्क मेँ उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने एक दिवसीय धरना दिया।
बुधवार को राज्य आंदोलनकारियों की दो मुख्य मांगों जिसमें चिन्हीकरण का जल्द निस्तारण व 10% क्षैतिज आरक्षण हेतु शीघ्र विधानसभा सत्र आहूत किया जाय साथ ही गत 2-अक्टूबर की मुख्यमन्त्री की मुजफ्फरनगर शहीद स्मारक की घोषणा कें बाद भी एक समान पेंशन का शासनादेश जारी करने हेतु धरना दिया गया।
धरने की अध्यक्षता जगमोहन सिंह नेगी एवं संचालन पूरण सिंह लिंगवाल द्वारा किया गया।
बैठक मेँ सरकार द्वारा लंबा समय बितने कें बाद भी ना तो क्षैतिज आरक्षण हेतु सत्र बुलाया गया और ना ही शासनादेश होने कें बाद चिन्हीकरण का कार्य हो पाया। इसको लेकर आंदोलनकारियों में आक्रोश व्याप्त है।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व र्रज्य आंदोलनकारी देवी गोदियाल ने कहा कि यदि राज्य आंदोलनकारियों कें मामले को लेकर गम्भीर है तो फिर अभी तक विधानसभा सत्र आहूत क्यों नहीं किया गया और अभी तक चिन्हीकरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल भी नहीं हुई। इसीलिए सरकार पर दबाव बनाने हेतु हमें यह धरना देने को विवश होना पड़ा।
उन्होंने 24-दिसम्बर को मूल निवास रेली को लेकर उसमेँ ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करने की अपील की गई।
जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार शादाब कें माध्यम से मुख्यमन्त्री को मंच की मांगो का ज्ञापन प्रेषित किया गया।
उर्मिला शर्मा व सत्या पोखरियाल ने कहा कि आखिर सरकार राज्य आंदोलनकारियों कें साथ इतना पक्षपात क्यों कर रही है जबकि सरकार प्रचार प्रसार पहले ही कर चुकी है। डी एस गुसाईं एवं विक्रम भण्डारी ने कहा कि सरकार शीघ्र 10% लेकर जल्द सत्र आहूत किया जाय। प्रदीप कुकरेती ने कहा कि सरकार प्रत्येक जिलाधिकारी को निर्देश दे कि शीघ्र चिन्हीकरण का कार्य समाप्त किया जाय।
धरने मेँ जगमोहन सिंह नेगी के साथ ही ओबीसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा , राज्य आंदोलनकारी देवी गोदियाल , पूरण जुयाल , क्रांति कुकरेती , डीo एसo गुसांई , पूरण सिंह लिंगवाल , विक्रम भण्डारी , रुकम पोखरियाल , सत्या पोखरियाल , मुन्नी खंडूड़ी , उर्मिला शर्मा , सुलोचना भट्ट , बीर सिंह रावत , बलबीर सिंह नेगी , जयदीप सकलानी , विनोद असवाल , मोहित डिमरी , प्रदीप सकलानी , प्रदीप कुकरेती , पूरण सिंह लिंगवाल , विशम्भर दत्त बोन्ठीयाल , देवेश्वरी रावत , संजय बलूनी , विजय बलूनी , सुरेश नेगी , प्रेम सिंह नेहीं , मनोज नौटियाल , मनीष नेगी , राजेश पान्थरी , धर्मानन्द भट्ट , प्रभात डण्डरियाल , आशीष नेगी , मंजूर अहमद वेग , राजेश शर्मा , इच्छा भण्डारी , उपेन्द्र प्रसाद , बिन्दु सेमवाल , लक्ष्मी रावत , सतेस्वरी देवी , चन्द्र किरन , कमला राणा , प्रांजल नौटियाल , राजेन्द्र पन्त , आमोद पेन्युली , सरोजनी थपलियाल , आदि।