प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने चमोली आपदा से उपजी अव्यवस्थाओं पर मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने चमोली आपदा से उपजी अव्यवस्थाओं पर मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन

देहरादून

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने चमोली जनपद में आई प्राकृतिक आपदा के मामले को लेकर राज्य के मुख्य सचिव से उनके कार्यालय में मुलाकात कर घटना स्थल की अव्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन प्रेषित किया।

 

मुख्य सचिव को प्रेषित पत्र में प्रीतम सिंह ने कहा कि मेरे व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री राजेन्द्र भण्डारी, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेन्द्र शाह, प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष खण्डूरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विरेन्द्र रावत, हिमांशु बिजलवाण, प्रदीप थपलियाल, युवा महामंत्री संदीप चमोली, विनोद धनोशी, भाष्कर बहुगुणा व अन्य कांग्रेसजनों द्वारा दिनांक 8-9 फरवरी, 2021 को जनपद चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई दैवीय आपदाग्रस्त क्षेत्र जोशीमठ, तपोवन एवं चैरी क्षेत्र का दौरा किया गया। घटना स्थल पर राहत एवं बचाय कार्य हेतु रेस्क्यू आॅपरेशन जारी है तथा कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। परन्तु अभी भी सरकारी आंकडे के अनुसार लगभग 200 से अधिक लोग लापता बताये जा रहे हैं जिनमें से कई लोगों के शव बरामद किये गये हैं। रेस्क्यू आॅपरेशन में रात-दिन लगे NDRF,SDRF,ITBP के जवानों की हम सराहना करते हैं।

 

प्रीतम सिंह ने कहा कि चमोली जनपद में आई इस दैवीय त्रासदी में उत्तराखण्ड राज्य सहित कई अन्य प्रदेशों के लोग हताहत एवं प्रभावित हुए हैं। आपदाग्रस्त क्षेत्र का दृष्य काफी विचलित करने वाला है तथा अपनेे परिजनों के जीवित अथवा मृत शरीर की खोज में लोग वहां पर बडी संख्या में पहुंचे हैं। घटना स्थल पर देखने में आया है कि बाहरी राज्यों से अपने जीवित या मृत परिजनों की खोज में आये लोगों के ठहरने, खाने-पीने आदि की कोई व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं की गई है, उन्हें पूछने वाला भी कोई नहीं है तथा वे कडकडाती ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं। जिलाधिकारी चमोली से वार्ता करने पर उन्होंने अवगत कराया कि इन लोगों के लिए गुरूद्वारे में व्यवस्था की गई है जो कि घटना स्थल से लगभग 10-12 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। उन्होंने यह भी कहा कि आपदाग्रस्त गांव चैरी में भी इसी प्रकार का मंजर देखने को मिला है वहां पर भी प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है। दिनांक 7 फरवरी, को घटित इस घटना से स्थानीय ग्रामीण भयभीत हैं तथा इस दैवीय आपदा के उपरान्त विस्थापन की मांग कर रहे हैं जो कि गम्भीर विषय है।

 

प्रीतम सिंह ने मुख्य सचिव से मामले की गम्भीरता को देखते हुए चमोली जनपद के दैवीय आपदा पीडितों के परिजनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, दैवीय आपदा में मारे गये लोगों के परिजनों व आपदा से प्रभावित परिवारों को शीघ्र उचित मुआबजा दिये जाने के साथ ही प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की जानमाल की सुरक्षा एवं भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।

 

मुख्य सचिव को सौंपे एक अन्य पत्र में प्रीतम सिंह ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान आउट सोर्सिंग (उपनल/पी.आर.डी.) के माध्यम से राजकीय दून मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सालय देहरादून सहित अन्य चिकित्सकीय संस्थानों में कार्यरत स्टाफ नस, लैब टैक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, ओ.टी. टैक्नीशियन, ईसीजी टैक्नीशियन, कम्प्यूटर आॅपरेटर, वाहन चालक, वार्ड अटैन्डेंट, वार्ड स्वीपर के पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की ओर ध्यानाकर्षित कराते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन पदों पर भर्ती का निर्णय लिया गया है। जबकि सभी प्रशिक्षित कर्मचारी कोरोना महामारी के दौरान बिना अपनी तथा अपने परिवार के स्वास्थ्य की परवाह किये निरंतर अपनी सेवायें देते रहे हैं तथा अपने पदों के अनुरूप अनुभव प्राप्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा आउट सोर्स के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को निरंतर बनाये रखने की भी पूर्व में निर्णय लिया गया है जिसके विपरीत इन कर्मचारियों को हटाया जाना तर्क संगत नहीं है।

 

सभी कर्मचारी गरीब परिवारों से सम्बन्धित हैं तथा लम्बे समय से अपनी सेवायें पूरी निष्ठा से विभाग को देते आये हैं। इस प्रकार सेवा से हटाये जाने से उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। प्रीतम सिंह ने मांग की कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान आउट सोर्सिंग (उपनल/पी.आर.डी.) के माध्यम से राजकीय दून मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सालय देहरादून सहित अन्य चिकित्सकीय संस्थानों में कार्यरत की निष्ठापूर्ण सेवाओं के मद्देनजर उनकी नियुक्ति यथावत रखी जाय।

 

प्रतिनिधिमण्डल में प्रीतम सिंह के अलावा पूर्व विधायक आरकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, जिलाध्यक्ष संजय किशोर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.