प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा सभाकक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की बैठक की।
बैठक में सरकार -साहित्य और संवाद विषय पर बैठक लेते हुए आवश्यक तैयारी के निर्देश दिये गए। बैठक में प्रदेश के साहित्यकारों को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई।
आगामी 22 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री आवास पर पर होने वाला कार्यक्रम, भाषा विभाग,संस्कृति विभाग ,सूचना और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा।
भव्य रूप से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के लगभग 150 से अधिक साहित्यकारों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा और इनके उल्लेखनीय योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। आमंत्रित होने वाले साहित्यकारों में रस्किन बांड, लीलाधर जगूड़ी ,शेखर पाठक इत्यादि होंगे।
बैठक में निदेशक भाषा रणवीर सिंह चौहान ,महानिदेशक सूचना डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट, निदेशक संस्कृति बिना भट्ट एवय अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग