STF उत्तराखण्ड पुलिस ने आंध्रप्रदेश से दिनदहाड़े ग्राम प्रधान की आंखों मे मिर्च डालने के बाद मर्डर करने का 50 हज़ार का इनामी किया गिरफ्तार

देहरादून/तेलंगाना

20 दिसंबर 2010 को हरिद्वार के रूडकी कोर्ट के बाहर नगला कूबड़ा के ग्राम प्रधान कमरे आलम की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाले शार्प शूटर वसीम को उत्तराखण्ड एसटीएफ ने तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया।

बतातये चलें कि वसीम पर उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में 30 से अधिक मुकद्दमे हैं। वसीम मुज्जफरनगर का रहने वाला है और लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने इस पर 50 हज़ार का इनाम भी घोषित कर रखा था।

ग्राम प्रधान कमरे आलम के भाई मुज्जिमल की हत्या दस साल पहले रंजिश में की गई थी। मुज्जिमल हत्याकांड में जेल में बंद आबिद की जेल में वसीम से मुलाकात हुई थी और वसीम ने ही बाद में कमरे आलम की हत्या कराई थी। इस मामले में तब भी कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

पंद्रह दिन से पीछा कर रही थी एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वसीम घटना के बाद से ही लगातार अपनी जगह बदल रहा था और कई बार हाथ आते आते बचा। वहीं इसने एसटीएफ टीम से हाथों और मिर्ची पाउडर डालकर फरार होने में कामयाबी हासिल की लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान टीम भेष बदलकर तेलांगना में रही और बडी मुश्किलों से उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं एसटीएफ ने रूबी व सलमान को भी किया वसीम को भगाने में मदद करने में गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.