STF की ANTF सेल ने दो तस्करों को टनकपुर से किया गिरफ्तार,बरामद की साढ़े 4 किलो अवैध चरस

देहरादून/हल्द्वानी

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये STF ( एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह व सीओ आर.बी. चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में शुक्रवात्मर को उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना टनकपुर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए आर्य मंदिर के सामने टनकपुर से दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से कुल 4 किलो 30 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई ।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वे यह चरस नेपाल से लाकर उत्तराखंड के चंपावत व नेपाल से लगी सीमाओं के जनपदों में ऊंचे ऊंचे दामों में बेचते है।

STF टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

अभियुक्त –

1- जय बहादुर धामी पुत्र अंग बहादुर धामी निवासी ग्राम सलकाटय थाना झापा जिला बजांग, नेपाल, उम्र 29 वर्ष।

2- कबीर गर्ब्याल पुत्र भरत सिंह गर्ब्याल निवासी गरबियांग थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़, उम्र 52 वर्ष।

बरामदगी

4 किलो 30 ग्राम अवैध चरस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा शनिवार को पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536.

STF एंटी नार्कोटिक्स टीम –

1. निरीक्षक पावन स्वरुप

2. SI विपिन चंद्र जोशी

3. SI विनोद चंद्र जोशी

4. HC महेंद्र गिरी

5. HC किशोर कुमार

6. आरक्षी वीरेंद्र चौहान

7. आरक्षी जितेंद्र कुमार

थाना टनकपुर पुलिस टीम

1- निरीक्षक चेतन रावत

2- SI पूरण सिंह तोमर

3- HC कमल कुमार

4- HC जगवीर सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published.