हड़कंप..खनन विभाग के छापे में 3 दिन में 13 स्टोन क्रशर प्लांटो को अवैध खनन, अनियमितता मिलने पर किया सीज़ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हड़कंप..खनन विभाग के छापे में 3 दिन में 13 स्टोन क्रशर प्लांटो को अवैध खनन, अनियमितता मिलने पर किया सीज़

देहरादून/यूएस नगर

 

जनपद उधम सिंह नगर के खनन विभाग की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन,भंडारण और परिवहन से संबंधित शिकायतों की जांच का कार्य पिछले तीन दिन से लगातार जारी है। शनिवार को तीसरे दिन निदेशक एस एल पैट्रिक, अपर निदेशक राजपाल लेघा (भूतत्व खनिकर्म व इकाई देहरादून) की संयुक्त अगुवाई में जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर तहसील क्षेत्र में 8 स्टोन क्रेशरों पर छपा मारा गया।

जिनमे एकता स्टोन क्रेशर गुलजारपुर, नैनीताल स्टोन क्रेशर भीकमपुरी, बाजपुर स्टोन क्रेशर विक्रमपुर,राजलक्ष्मी स्टोन केसर इटव्वा, मन्नत स्टोन क्रेशर केलाबंदवाडी, ओंकार इन्फोटेक लिमिटेड स्टोन क्रेशर रतन पुरी, ओंकार इंफ्रा लिमिटेड स्टोन केसर इटव्वा तथा एलएससी इंफ्राटेक बन्नाखेड़ा पर छापेमारी की गई।जिसमें से एकता स्टोन क्रेशर गुलजारपुर, बाजपुर स्टोन क्रेशर विक्रमपुर, मन्नत स्टोन क्रेशर केलाबंदवाडी, ओंकार इन्फोटेक लिमिटेड स्टोन क्रेशर रतन पुरी प्लांटो के सीसीटीवी कैमरों व मौके स्थल की जांच करने पर पाया गया कि इन प्लांटों के द्वारा रात्रि में अवैध रूप से उप खनिज की खरीद की जा रही थी।

टीम द्वारा निरीक्षण जांच के दौरान संबंधित प्लांटों की उपरोक्त कमियों को देखते हुए इन 4 क्रेशरों को सीज कर उनके ई रवन्ना पोर्टल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिये गए। ताकि उप खनिजों का क्रय विक्रय न हो सके।

मौके पर खनन विभाग द्वारा इन सभी प्लांटों के भंडारित उप खनिज की पैमाइश भी की गई।शनिवार को खनन विभाग के स्तर से की गई इस बड़ी कार्रवाई के औचक निरीक्षण व जांच दल में विभाग के उप निदेशक व जिला खनन अधिकारी उधम सिंह नगर दिनेश कुमार, खनिज मोहररिर जय प्रकाश, विक्रम रौतेला, होशियार सिंह, सर्वेयर विनोद लाल सहित खनन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनपद उधम सिंह नगर मे विगत 3 दिनों मे कुल 13 स्टोन क्रशर प्लांटो को अवैध खनन से संबंधित अनियमितता मिलने पर सीज़ किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.