गांजा तस्करी करते हुए प्रेम नगर के एक निजी इंस्टीट्यूट का छात्र गिरफ्तार गांजे समेत पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

नशे की बढती प्रवृत्ति पर रोकथाम हेतु राजधानी में चलाये जा रहे जन जागरूकता व तस्करों की गिरफ्तारी के अभियान के अंतर्गत थाना प्रेमनगर में गठित पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को शक्ति विहार सुद्धौवाला के पास से दौराने चैकिंग पकडा,जिसकी तलाशी में उसके कब्जे से गांजा बरामद हुआ।पकडे व्यक्ति द्वारा बताया कि उसका नाम आकाश (22) पुत्र कुंजरास निवासी होबम मणक थाना सिंगजमई इंफाल मणिपुर हाल शक्ति विहार सुद्धौवाला थाना प्रेमनगर देहरादून में तेज रहा हे और डाॅलफिन काॅलेज में एग्रीकल्चर कोर्स का अंतिम वर्ष का छात्र है। बरामद किया गया

540 ग्राम गांजा वह इंफाल से ही देहरादून लाया था,जिसमें से काफी मात्रा को वह नशे के आदी लोगों को बेच चुका है।अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।अभि0 को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस टीम में व0उ0नि0 प्रवीण पुंडीर,उ0नि0 संदीप पंवार,

उ0नि0 जगमोहन सिंह व

का0 नितिन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.