सड़क सुरक्षा सप्ताह में छात्र छात्रा भी हुए जागरूक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सड़क सुरक्षा सप्ताह में छात्र छात्रा भी हुए जागरूक

देहरादून

31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्कूल,कॉलेजों में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं जिसके चलते बिधौली प्रेमनगर स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पैट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज में प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा अपनी टीम के साथ पहुंचकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई ।

कार्यक्रम में यातायात पुलिस के राजपाल सिंह रावत, निरीक्षक यातायात द्वारा अपने व्याख्यान में रोड़ साइनेज के महत्व को विस्तृत रूप से समझाया गया, उ.नि.संजीव त्यागी सीपीयू देहरादून द्वारा डीएल बनाये जाने के नियम, पैदल चलने के नियम तथा रात्रि में लो बीम प्रयोग के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई । अन्त में प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा पी0पी0टी0 के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना सम्बन्धी आंकड़ों को साझा करते हुए विशेषकर प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत घटित सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को चिंताजनक बताया गया । इस मार्ग पर बहुतायत में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थान स्थित है जिस कारण इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों छात्र-छात्राओं द्वारा स्वयं के दुपहिया अथवा चौपहिया वाहनों से आवागमन किया जाता है किन्तु छात्र-छात्राओं द्वारा ओवर स्पीड, मोबाईल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन चलाना,तीन सवारी,बिना हेलमेट जैसी गतिविधियों के कारण दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे है जो चिंतनीय है । पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का उदेश्य ही सड़क नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करना है जिसके परिप्रेक्ष्य में प्रतिवर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है इस वर्ष की थीम भी युवा शक्ति के माध्यम से परिवर्तन लाना निर्धारित किया गया है । सड़क सुरक्षा सप्ताह की इस मुहिम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु 10 सुनहरे नियमों पर अमल करने की अपेक्षा की गई है । उक्त कार्यक्रम के अवसर पर डॉ0 निहाल अनवर सिद्दीकी डायरेक्टर,एचएससी एण्ड सिविल डिपार्टमेंट, करन सिंह डिप्टी डायरेक्टर, डॉ0 एस0एम0 तौसीफ असिस्टेंट डीन आर एण्ड डी, अरूण सहायक प्रोफेसर, अक्शी कुंवर सिंह सहायक प्रोफेसर, श्री प्रशनजीत मण्डल, सहायक प्रोफेसर, अभिषेक नंदन, सहायक प्रोफेसर, आशुतोष डोरा, सीनियर स्टूडेण्ट,अफेयर ऑफिसर के साथ ही पैनच सौ से ज्यादा छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.