हरिद्वार क्षेत्र में बढ़ते चैन स्नेचरों के रैकेट को तोड़ने का सफल प्रयास,रानीपुर मे लूटी चेन मामले में दो गिरफ्तार

पुलिस व सीआईयू टीम ने गिरफ्तार किए दो चेन स्नेचर लूटी गयी चेन व बाईक बरामद

 

देहरादून/हरिद्वार

हरिद्वार में बढ़ते चैन स्नेचरों के रैकेट को तोड़ने के प्रयास में पुलिस को मिली सफलता।रानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा गठित संयुक्त टीम ने दो चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए चेन स्नेचर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं। आरोपी रानीपुर कोतवाली क्षेत्र सहित शहर में चेन स्नेचिंग की दो घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी दो चेन व घटनाओं में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है। कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भेल सेक्टर 3 निवासी अशोक कुमार ने बीते मार्च में अज्ञात सवारों द्वारा उनकी माता के गले से सोने की चेन छीनने और शिवालिक नगर निवासी उर्मिला ने 16 जून को बाइक सवारों द्वारा उनकी चेन छीन कर भाग जाने के संबंध मे मुकद्मा दर्ज कराया था।

मुकद्मा दर्ज करने के बाद चेन स्नेचरों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए गठित कोतवाली पुलिस और सीआईयू टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र से सोनू उर्फ अभिनव पुत्र सत्येंद्र उपाध्याय निवासी ग्राम बलिया थाना भोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश एवं जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र गोविंदराम निवासी कस्बा व थाना सुभाष नगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश को लूटी गयी 2 चेन व घटना में प्रयुक्त बाईक समेत गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम में एसएचओ नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई नितिन चैहान, एसआई अमित नौटियाल, एसआई नंदकिशोर ग्वाड़ी, एसआई अर्जुन कुमार, कांस्टेबल दीप गौड़, अजय कुमार, विवेक गुसांई, महेंद्र तोमर, गंभीर तोमर व अर्जुन तथा सीआईयू टीम के एसआई रणजीत तोमर, एएसआई सुंदरलाल, कांस्टेबल पदम सिंह, हरवीर सिंह, वसीम, नरेंद्र,त्रिभुवन व उमेश शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.