देहरादून
उत्तराखण्डी चित्रगीत “ओ मेरी माया” का होटल प्रिंस हनी, में विमोचन किया गया, यह गीत ए प्लस स्टूडियो के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता आर. जे काव्य (उत्तर का पुत्तर) ने निभाई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र कोटियाल (एडवोकेट) पूर्व राज्य सूचना आयुक्त उत्तराखण्ड रहे, विशिष्ट अतिथि चन्द्रवीर सिंह गायत्री व अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड के बहुचर्चित लोक गायक किशन महिपाल व बीरू जोशी मौजूद रहे। इनके द्वारा इस गीत का विमोचन किया गया।
ओ मेरी माया गीत की शूटिंग नैनीताल की वादियों में हुयी है। इस गीत के गायक दीपक चौहान हैं साथ ही उन्होने इस गीत में बेहतर अभिनय भी किया है उनके साथ मृणाल गोस्वामी ने इस गीत में अभिनय किया है। इस गीत को उत्तराखण्डी गायक व गीतकार मिलन आजाद ने लिखा है उन्होने बहुत ही सुन्दर बोल इस गीत में दिये हैं। ओ मेरी माया को अपने संगीत से सजाया है उत्तराखण्ड के बहुचर्चित संगीतकार रणजीत सिंह ने व इसके रिकाॅर्डिस्ट अश्वजीत सिंह हैं। इस गीत में राहुल बिष्ट व फ़राज़ ने कैमरे का कार्य किया है। इस पूरे कार्यक्रम में गम्भीर सिंह जयाड़ा ने मंच संचालक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर रणजीत सिंह, सीमा सिंह, ललित गित्यार, मिलन आजाद, शकुन्तला रमोला, दीपक चौहान, मृणाल गोस्वामी, आयुशी रमोला, गणपति नौटियाल, मोहन जोशी, सुमंत पंवार, शीतल, नवीन रावत, अमित बडोनी, सुमित गुसांई, किशोर रावत उत्तराखण्ड खबर, संवाद 365, राज्य समीक्षा, तनुज बिष्ट व कानू उपस्थित रहे। आप सब इस गीत को एक बार इस गीत को जरूर सुनिए व देखिए सभी श्रोताओं व दर्शकों को ये गीत बहुत पसन्द आएगा।