उत्तराखंड की लोककलाओं को आगे बढाने के लिए ऐसे प्रशिक्षण जरूरी ….बीना भट्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड की लोककलाओं को आगे बढाने के लिए ऐसे प्रशिक्षण जरूरी ….बीना भट्ट

देहरादून

पंद्रह दिवसीय निशुल्क नृत्य कार्यशाला शिविर का समापन हो गया। जिसमें संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निदेशक हिमालय क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत/ धरोहर के परिरक्षण एवं संवर्धन योजनांतर्गत उत्तराखण्ड के लोक नृत्य मांगल गीत,चोफला , झुमेलो , छपेली, रासो नृत्य का प्रशिक्षण शिविर 15 दिनों तक निशुल्क ज्ञानपीठ अकादमी देहरादून में महा पंडित राहुल सांकृत्यायन शोध एवं अध्ययन केंद्र संस्था वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हो गया।
शिविर प्रशिक्षण हेमंत बुटोला के निर्देशन में राजीव भट्ट नृत्य प्रशिक्षक, रजनी नेगी नृत्य प्रशिक्षक, रेनू बाला गायन प्रशिक्षक, विपिन राणा गायन प्रशिक्षक एवं अभय ढोलक प्रशिक्षक द्वारा लगभग 40 छात्र छात्राओं को उत्तराखंडीय लोक नृत्य के प्रशिक्षण से प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य था अपनी हिमालयी लोक संस्कृति और लोक धरोहर की रक्षा के प्रति जन जन को जागरूक किया जाए । इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है।
हमारा प्रयास है कि वर्तमान युवा पीढ़ी को अपनी उत्तराखंडीय विरासत लोक नृत्य और लोक गीतों से अवगत कराया जाए जो प्रायः विलुप्तता की ओर अग्रसर हो रही है ।
कार्यक्रम का समापन समारोह भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय, एमडीडीए कॉलोनी, चंद्र रोड , डालनवाला देहरादून में किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुश्री बीना भट्ट निदेशक संस्कृति निदेशालय द्वारा किया गया एवं विशिष्ट अतिथि वर्तमान पार्षद श्रीमती प्रवेश त्यागी , विशिष्ट अतिथि पूर्व एवम वरिष्ठ पार्षद मूर्ति देवी, विशिष्ट अतिथि, रोशन सिंह रावत प्रबंधक ज्ञानपीठ एकेडेमी, देहरादून द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रशिक्षित छात्र छात्राओं ने अपने हिमालयी लोक संगीत और लोक नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति की । दर्शक दीर्घा मे बैठे दर्शकों ने सुमधुर लोक संगीत और नृत्य का आनंद लिया।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय एवं महापंडित राहुल सांकृत्यायन शोध एवं अध्ययन केंद्र संस्था, वाराणसी का संयुक्त प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर सतीश कुमार श्रीवास्तव, आर एन मिश्रा, अनिल कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र मिश्रा जोगिंदर भंडारी, नरेंद्र शर्मा, अशोक श्रीवास्तव एवं सभी छात्र छात्राओं के अभिभावक और परिजन उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत संस्था उपाध्यक्ष बीएल प्रजापति ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.