जरूरतमन्दो की मदद को चल रही सोनिया रसोई में अंतिम दिन भोजन के साथ मिष्ठान भी बंटा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जरूरतमन्दो की मदद को चल रही सोनिया रसोई में अंतिम दिन भोजन के साथ मिष्ठान भी बंटा

 

देहरादून
रायपुर विधानसभा के एमडीडीए डालनवाला के निकट ही भगत सिंह कॉलोनी के हॉट स्पॉट के निकट जरूरतमन्दों की मदद के लिए निशुल्क भोजन,कच्चा राशन,मास्क ओर सेनेटाईज़र देने की शुरुआत की गई थी।
पूर्व पार्षद एवम कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव टीटू परवीन त्यागी के नेतृत्व में ये मुहिम चलाई गयी जिससे पुलिस द्वारा प्रतिबन्धित क्षेत्र के भीतर के परिवारों को भोजन की व्यवस्था भी की गयी यहां चलाई जा रही सोनिया रसोई के माध्यम से कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन के चलते यह सहायता पहुचाई गयी। प्रतिदिन लगभग 500 से 600 पैकेट भोजन तैयार कर बांटे गए।जिसमे से 100 पैकेट प्रतिदिन पुलिस को भी भेजे जा रहे थे।
क्षेत्र के पूर्व प्रधान,पार्षद टीटू प्रवीन त्यागी ने बताया कि लगातार कार्यक्रताओं के साथ ही पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों तक यह सहायता पहुँचाई जा रही थी । टीटू प्रवीन त्यागी ने बताया कि हमारे साथ जुड़े कार्यकर्ताओं एवम विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से ही हम इसे कामयाब बना पाए। लगभग आठ दिन लगातार इसका संचालन किया गया जबकी हम लोग ये पुनीत कार्य लॉक डाउन शुरू होने से ही लगातार कर रहे थे।

आज मोके पर पहुंचे कोंग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में सोनिया रसोई के सफल संचालन के लिए टीटू त्यागी के साथ पूरी टीम को इसका श्रेय जाता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी काम कों करने की लग्न हो तो कोई भी काम करना मुमकिंन है। इस मौके पर लायन मोहन सिंह रावत,लायन नितिन आनंद,लायन रजत,लायन सूर्य प्रकाश क्नॉजिया , कांग्रेस नेता सुनील जायसवाल,आनन्द त्यागी पूर्व पार्षद, प्रवेश त्यागी पार्षद,राजेश चौधरी,धर्म सिंह सिन्धवाल, शशि कनोजिया,मंगेश कुमार के साथ उदयवीर मल,सुशील मिश्रा,अशोक मिश्रा,एस के पांडे,हरीश साहनी,सुरेश नेगी ,अजीत चौहान,मोंटी त्यागी,अजय कुमार,विकास के साथ हरपाल सिंह, कुलदीप वर्मा , मंजु त्यागी, राजन जायसवाल, प्रदीप नेगी ,अंकित नेगी ,दीपक त्यागी ,अरविंद नेगी ,पिंटू मौर्य, गगनदीप गोलू, शोएब अंसारी ,प्रथम महेंद्रु ,सुभाष महेंद्रू ,मोहसिन राजपूत ,टीनू शर्मा ,सुनील गुप्ता ,शेखर गुप्ता ,अभिषेक गुप्ता ,अतुल राजपूत, अभिषेक राजपूत आदि वोलेंटियर भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.