हमको मिलकर जनरल रावत के जीवन एवं विचारों से प्रेरणा लेते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना है,वे राष्ट्र का गौरव हैं… सीएम धामी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हमको मिलकर जनरल रावत के जीवन एवं विचारों से प्रेरणा लेते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना है,वे राष्ट्र का गौरव हैं… सीएम धामी

देहरादून

प्रदेश भाजपा द्वारा आज पूर्व सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत की प्रथम पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनरल रावत को राष्ट्र गौरव बताते हुए कहा, हमसब को मिलकर उनके जीवन एवं विचारों से प्रेरणा लेते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना है ।
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत जनरल रावत के चित्र पर पुष्पांजलि के बाद सीएम धामी ने उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । इस मौके पर उन्होंने कहा, वह प्रदेश के साथ साथ राष्ट्र के गौरव थे, सेना के आधुनिकीकरण व सशक्तिकरण में उनका अतुलनीय योगदान रहा है । उनसे जब भी बात-मुलाकात हुई, वह हमेशा राज्य के आर्थिक व सामाजिक विकास को लेकर चर्चा व मार्गदर्शन करते रहते थे । हमारा प्रयास होगा, उनके बताए मार्ग पर आगे बढ़ते हुए कृषि, बागवानी, पर्यटन को लेकर दिए सुझावों पर अमल करेंगे । जिंदादिल व बड़े हौसले वाले दिवंगत रावत की इच्छा ने मुझे अपने पिता की महार रेजिमेंट में जाने के लिए अधिक प्रेरित किया।
श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश अध्यक् महेन्द्र भट्ट ने कहा कि सैनिक बहुल प्रदेश होने के नाते उत्तराखंड के प्रत्येक युवा के लिए जनरल रावत प्रेरणास्रोत हैं । उन्होंने कहा पार्टी का युवा मोर्चा उनकी पूण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा । वह प्रदेश की समस्याओं के समाधान को लेकर हमेशा चर्चा करते रहते थे यही वजह है कि उनसे प्रेरणा लेकर देश की सीमाओं की रक्षा के लिए आगे आते रहेंगे ।
प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष केदार जोशी,शैलेन्द्र बिष्ट, विधायक सविता कपूर, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुशीला बलूनी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, डॉ इंदुबाला, कमलेश उनियाल, राजेन्द्र नेगी, संजीव वर्मा, सत्यवीर चौहान समेत बड़ी संख्या में प्रदेश पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.