उत्तरकाशी में आराकोट क्षेत्र के मोल्डी गांव में मलबे में दस घर तबाह,एक महिला लापता,9 किमी का दुर्गम पैदल सफर कर पहुंची SDRF की टीम सर्चिंग में जुटी

देहरादून/उत्तरकाशी

सोमवार को थाना मोरी द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि आराकोट के पास टिकोची गांव में अतिवृष्टि से अत्यधिक मलबा आ गया है जिसमें कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए है व कुछ लोग फंसे हुए है।

उक्त सूचना पर मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार त्यूणी व मोरी से SDRF टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

आराकोट से आगे टिकोची जाते हुए मोल्ड़ी गांव में मलबा आने से रोड़ ब्लॉक होने पर SDRF टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में वैकल्पिक मार्गों से होते हुए पैदल लगभग 9 किलोमीटर की दूरी तय कर घटनास्थल तक पहुंच बनाई गयी।

SDRF रेस्क्यू टीम कमांडर द्वारा सेटेलाइट फ़ोन के माध्यम से बताया गया कि मलबे से लगभग 8-10 मकान क्षतिग्रस्त हो गए है तथा एक महिला लापता है जिसकी सर्चिंग SDRF टीम द्वारा की जा रही है।

गौरतलब हैं कि नेटवर्क क्षेत्र न होने के कारण सेटेलाइट फ़ोन द्वारा सूचना जारी कर सूचना जारी की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.