देहरादून
माँ डाटकाली मनोकामना सिद्धपीठ के 222 वे वार्षिकोत्सव के छठे दिन माता रानी के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पूर्व बृहस्पतिवार की रात मां का विशाल।भगवती जागरण किया गया।
जागरण में हजारों की संख्या में उमड़े भक्तजनों ने पंजाब दिल्ली हरियाणा और देहरादून की मंडलियों के माध्यम से विभिन्न कलाकारों के द्वारा मान की महिमा में गाय गए भजनों का रसपान किया।
शुक्रवार प्रातः माता रानी के जागरण की भव्य प्रातः 6 बजे हुए समापन के उपरांत कन्या पूजन कर हलवा चने का प्रसाद वितरित किया गया, प्रातः 9 बजे आषाढ़ शुक्ल पक्ष नवमी का हवन मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ।
इसके उपरांत माता रानी के पवित्र झण्डों को पूजन कर सांही मंदिर में स्थापित किए गये।
इसके बाद प्रातः 11 बजे से विशाल भंडारा प्रारंभ किया गया जो कि देर शाम तक भक्तों में वितरित होता रहा। सांयकाल में माँ अन्नपूर्णा की आरती की गई।
महंत रमन प्रसाद गोस्वामी ने वार्षिकोत्सव के विधि विधान से संपन्न होने पर माँ का आभार व्यक्त किया और सभी भक्तों को बधाई व आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर शुभम गोस्वामी, संयम गोस्वामी, दिनेश अग्रवाल, गौरव कुमार, शिवम् गोयल, नरसिंह दास, हरीश मारवाह, अमित कर्णवाल, विक्की खत्री, लक्ष्य बजाज, विनीत नागपाल, पंकज चांदना आदि मौजूद रहे।