देहरादून/नैनीताल
उत्तराखण्ड में नैनीताल जिले के भीमताल के निकट मूसाताल में डूबने से दो पर्यटकों की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक भारतीय वायुसेना में कार्यरत बताए जा रहे हैं। नैनीताल जिला पुलिस ने दोनों को ताल से निकालकर फिलहाल पंचनामे और पोस्टमोर्टम की कार्यवाही के लिए सुरक्षित रख दिया है।
सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि पर्यटकौ का एक ग्रुप पठानकोट से भीमताल और नैनीताल घूमने आया था
भीमताल से मूसाताल घूमने पहुंचा कुल आठ लोगों के ग्रुप में चार युवक और चार युवतियां थी।
ग्रुप से प्रिंस यादव और साहिल नाम के दो युवक तालाब में नहाने के लिए उतरे। अचानक दोनों युवक डूबने लग गए। इनके साथियों ने शोर मचाया, लेकिन डूबते युवकों को कोई बचा नहीं पाया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शव को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार ऐसे संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के बावजूद भी लोग इन क्षेत्रों में नहाना नहीं छोड़ रहे हैं और जोखिम उठाते हुए अपनी जान देने को ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहें हैं।