देहरादून
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ गोविंदगढ़ में जोरदार नारेबाजी के दौरान केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि आज केंद्र सरकार कुछ पूंजीपतियों की सरकार बन गई है जो कि उनके इशारो पर काम कर रही है। महंगाई और बेरोजगारी ने समाज के हर वर्ग की कमर तोडने केस काम किया है परंतु केंद्र सरकार आंखें मूंद सो रही है।
इस अवसर पर युवा नेता पंकज तायल ने कहा कि पेट्रोल, डीजल,रसोई गैस एव सभी जरूरी सामान आज आसमान छू रहे हैं और आम जनमानस केंद्र सरकार से त्रस्त है। राकेश बंसल ने कहा इस सरकार को जनता आने वाले चुनाव में सबक सिखायेगी।
इस अवसर पर शिवम् गोयल, वासु परविन्दा, मनजीत भट्ट, रोहित बेदी, निशा मेहरा, कृष्णा देवी, शीला सिंह, रेखा मित्तल, हरीश रावत, हर्ष सिंघल, पुल्कित परविन्दा, संजीव मेठानी, मनोज गुप्ता, आदि शिवसेनिक उपस्थित रहे।