देहरादून
बुधवार शाम युवकों का ग्रुप चन्द्रोटी नदी के किनारे घूमने गया था परंतु अपने एक तेरने गए साथी को डूबते हुए नही बचा पाए। घटना के अनुसार एक युवक इच्छुक गुरुंग निवासी डाकरा थाना कैंट व कुछ अन्य युवकों द्वारा चौकी जाखन में आकर सूचना दी गयी कि उनका दोस्त निशांत प्रधान पुत्र संजय प्रधान निवासी चंद्रबनी, पटेलनगर, उम्र 22 वर्ष चंद्रावटी नदी में नहाते वक्त डूब गया है। उक्त सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा मौके पर SDRF की टीम को सूचित कर बुलाया गया । घटना के संबंध में जानकारी करने पर उक्त युवकों के द्वारा बताया गया कि वह सभी आज शाम 4 बजे के लगभग चंदरोटी नदी के किनारे घूमने के लिए आए थे, जहाँ पर उनके द्वारा पार्टी की गई जिसमें शराब का सेवन किया गया इस दौरान निशांत नदी में नहाने के लिए कुछ आगे चला गया तथा पैर फिसलने के कारण नदी के तेज बहाव में बह गया, जिसे उसके दोस्तों द्वारा ढूंढने का काफी प्रयास किया परंतु जब उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली तो वह सूचना देने सीधे चौकी आ गये। डूबे युवक की तलाश हेतु रेस्क्यू अभियान चलाया जा गया परन्तु खबर लिखे जाने तक निशांत के मिलने की कोई सूचना नही मिली।