चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी में उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर दिये धरने को लेकर कम्पनी ने रिज़र्व बैंक की गाइडलाइन्स पर किया समझौता

देहरादून

चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी हाथीबड़कला ऑफिस में कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं के उत्पीड़न को लेकर लोगो ने कॉंग्रेस नेता लालचंद शर्मा, टीटू त्यागी और देवभूमि बिल्डिंग मेटेरियल सपलायर्स एवम ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति के संयुक्त नेतृत्व में धरना दिया गया।

इससे पहले आज सुबह सिटी मैजिस्ट्रेट से भी मुलाकात की और बताया की किस प्रकार से कम्पनी उपभोक्ताओं को बेवकूफ बना रही है। जबरदस्ती लोन पर ली गाड़ियों को उठाया जा रहा है। कम्पनी की पोलीसी रिजर्व बैंक के उलट है।

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष और देवभूमि बिल्डिंग मेटेरियल सपलायर्स एवम ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति के संरक्षक,कांग्रेस प्रदेश सचिव टीटू त्यागी व समिति के संरक्षक व समिति के अध्यक्ष नरेंद्र वालियान के संयुक्त नेतृत्व में देहरादून सिटी मजिस्ट्रेट से अपनी मांगों के सम्बन्ध में मिले। उन्होंने कहा कि फाईनांस कम्पनी लोगो की मदद कम और उत्पीड़न ज्यादा कर रही है।

समस्याओं को लेकर देवभूमि एसोसिएशन और कांग्रेस के लोग हाथी बड़कला ऑफिस पहुंचे। यहां पर मौजूद कम्पनी के मैनेजर दिवाकर बागड़ी का रवैया बिल्कुल भी सहयोगात्मक नही था। तब कार्यालय के गेट पर मौजूद लोगों ने धरना दे दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हम काम नही होने देंगे जब तक समस्या का समाधान नही ही हो जाता। हकांकि देर शाम को कम्पनि द्वारा उनकी सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन मिलने के बाद ही धरना समाप्त किया गया और कहा गया कि भविष्य में रिज़र्व बैंक की गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा। और उपभोक्ताओं का किसी भी सूरत में उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा।

इस मौके पर देवभूमि बिल्डिंग मेटेरियल सपलायर्स एवम ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति के संरक्षक एवम कॉंग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा और संरक्षक व कांग्रेस प्रदेश सचिव टीटू त्यागी व समिति के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र बालियान,उपाध्यक्ष रवि पांडे,संजीव मलिक,सहदेव सिंह तोमर,रितेंद्र चौधरी के साथ सिद्धार्थ मलिक,सुशील चौधरी,गौरव मित्तल,विकास मलिक,नीरज शर्मा,नरेश नेगी,राजू त्यागी,साहिल त्यागी,गुड्डी चौधरी,रेखा मौर्य,संगीता सैनी, श्रुति गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.