भाजपा उत्तराखण्ड की कोर कमेटी ने कहा कि मंत्री, विधायक या कोई भी पदाधिकारी अपनी शिकायतों को पार्टी फोरम में रखेंगे, सीधे मीडिया या अन्य फोरम में गए तो अनुशासनात्मक कार्रवाई पक्की – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

भाजपा उत्तराखण्ड की कोर कमेटी ने कहा कि मंत्री, विधायक या कोई भी पदाधिकारी अपनी शिकायतों को पार्टी फोरम में रखेंगे, सीधे मीडिया या अन्य फोरम में गए तो अनुशासनात्मक कार्रवाई पक्की

देहरादून
भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में पार्टी में निचले स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक अनुशासन पर सख्ती बरती गई। पार्टी ने साफ कर दिया है कि मंत्री, विधायक हों या कोई भी पदाधिकारी अपनी शिकायतों को पार्टी फोरम में रखें। यदि अपनी शिकायतों को लेकर सीधे मीडिया या अन्य फोरम में गए तो अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। भाजपा उत्तराखंड की कोर कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें भाजपा राष्ट्रीय सह-महामंत्री ( संगठन) श्री शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि बैठक में यह साफ़ निर्देश दिए गए हैं कि मंत्री, विधायक या पदाधिकारी कोई भी मामला होने पर उसे पहले पार्टी फ़ोरम पर कहेंगे न कि किसी अन्य स्थान पर। यदि इस बात का उल्लंघन किया जाता है तो वह अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना जाएगा। विधायक श्री पूरण फ़र्तवाल के प्रकरण उन्होंने कहा कि सांसद अजय भट्ट व अजय टम्टा उनसे बात करेंगे
भगत ने कहा कि जिलों के प्रभारी मंत्रियों से कहा गया है कि वे माह में कम से कम एक बार अपने प्रभार के जिलों का दौरा करें व वहाँ रात्रि विश्राम के साथ जिला समन्वय कमेटी की बैठकों में भाग लें और कार्यकर्ताओं से मिलें। इसके बाद वे प्रशासनिक बैठक करें।

उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी व मोर्चों की घोषणा अगले तीन दिन में कर दी जाएगी। इसके अलावा 16 अक्टूबर को जिला समन्वय समितियों के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण देहरादून में होगा । इन समितियों में सम्बंधित जिले के अध्यक्ष , महामंत्री , एक वरिष्ठ कार्यकर्त्ता , सम्बंधित विधायक व सांसद सदस्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.