उत्तरकाशी
प्रदेश के सीमांत नेशनल पार्क गंगोत्री स्थित कंखु बेरियर के ऊपर पहाड़ियों में मे लगी आग लोगो में उत्सुकता का कारण बनी हुई है जिस पर अब तक काबू नही पाया जा सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात भर पहाडी पर आग जलती रही आपको बता दे कि गंगोत्री नेशनल पार्क के अन्तर्गत गोमुख रूट पर पहाडी पर अचानक भीषण आग लग गई आग इतनी भीषण थी, कि गंगोत्री धाम से ही धुआ स्पष्ट नजर आ रहा था।
वही स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र इकोसिस्टम जॉन और समुद्रतल से 3200 मीटर की ऊंचाई पर है और इस पहाड़ी पर वनस्पति या पेड़ पौधे बहुत कम मात्रा में पाए जाते हैं यहां पर जाना भी काफी दुर्लभ है गंगोत्री नेशनल पार्क के इंचार्ज राजवीर रावत का कहना है कि वह ओर उनकी टीम पहाड़ी की चोटी पर पहुंच गई है।
मौके पर आग पर काबू करने की पूरी कोशिश की जा रही है हालांकि आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है। इस रहस्यमई आग की जांच विभागीय टीम द्वारा गंभीरता से हर पहलू को देखते हुए सावधानीपूर्वक की जा रही है।