हेमकुंड साहिब के कपाट विधि विधान के साथ हुए बन्द,11000 संग चारो धामो में कुल 72206 श्रद्धालू पहुंचे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हेमकुंड साहिब के कपाट विधि विधान के साथ हुए बन्द,11000 संग चारो धामो में कुल 72206 श्रद्धालू पहुंचे

देहरादून/ चमोली

गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब के कपाट शीतकाल के लिए आज बंद कर दिए गये।

सुबह 10 बजे सुखमनी साहिब का पाठ प्रारम्भ हुआ और कीर्तन और अरदास के बाद जयकारों की गूंज में पंज प्यारों की अगुवाई मेंब418 जोशीमठ के फ़ौजियों की देख रेख में गुरु ग्रन्थ साहिब को सुखासन स्थान पर बैंड बाजों के साथ ले जया गाया।

इस वर्ष 18 सितंबर से शुरू की गयी यात्रा में 11000 श्रद्धालु दर्शन कर पाए। रविवार को 1800 श्रध्दालु कपाट बंद होने के समय पहुंचे थे। ट्रस्ट द्वारा इस साल यात्रा के संचालन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी लोगो का धन्यवाद किया गया।

वहीं चारों धामों में तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों की संख्या

शायंकाल 4 बजे तक इस प्रकार रही।

👉 श्री बदरीनाथ धाम -2151

👉 श्री केदारनाथ धाम –

3057 ( हेली यात्री सहित)

👉 श्री गंगोत्री धाम- 554

👉 श्री यमुनोत्री धाम- 635

कुल दर्शनार्थियों की संख्या -6597

👉18 सितंबर से 10अक्टूबर तक चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 72206

( बहत्तर हजार दो सौ छ: )

जबकि

👉1-9 अक्टूबर तक हैलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचे तीर्थ यात्री – 4307,

👉श्री हेमकुंड साहिब जी / श्री लोकपाल तीर्थ आज पहुंचे श्रद्धालु – 979

कृपया नॉट कीजिये…

चारधाम यात्रा हेतुअब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं। देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई-पास बनाने की आवश्यकता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.