संघ लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार 18 फरवरी को कराई जाने वाली Engineering services (Preliminary) की परीक्षा दो पालियों में होगी जिसमे 1271 परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा..रामजी शरण

देहरादून

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ नोडल अधिकारी परीक्षा रामजी शरण शर्मा की

संघ लोक सेवा आयोग, 18.02.2024 को आयोजित होने वाली Engineering services (Preliminary) Examination, 2024 की परीक्षा में विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश सेक्टर अधिकारियों को दिए।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी परीक्षा ने निर्देशित किया कि आयोग के निर्देशों के क्रम में परीक्षार्थियों को प्रातः 9:30 बजे परीक्षा केंद्र में तक प्रवेश करना होगा तथा 9:30 बजे के उपरांत परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन एवं किसी प्रकार के गैजेट प्रतिबंधित रहेंगे। किसी भी दशा में मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र परिसर में लाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी को मोबाइल फोन के साथ परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

यह परीक्षा जनपद के 3 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे एवं द्वितीय पाली अपराह्न 02:00 बजे से 05:00 बजे के मध्य सम्पन्न होगी। जिसमें 1,271 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.