देहरादून
उत्तराखंड में त्योहारी सीजन के चलते कोरोना का आंकड़ा तेज होता दिखाई दिया। पिछले पखवाड़े में सर्वाधिक 783 नए मामले प्रकाश में आए हैं।
जबकि बुधवार को केवल 471 संक्रमित ही स्वस्थ हुए।
इसके साथ सूबे में वर्तमान में उपचार करा रहे प्रभावी संक्रमितों का आंकड़ा 4251 पर पहुंच गया है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के बुधवार के बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 66788 और स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 60900 पर और मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1086 पर पहुंच गया है।
अगर जिलेवार बात की जाए तो
देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 227,नैनीताल जिले में 71, चमोली में 73, पौड़ी में 108, रुद्रप्रयाग में 61, टिहरी में 55, हरिद्वार में 55, पिथौरागढ में 53, यूएस नगर में 37 अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 9, बागेश्वर में 9 और चंपावत जिले में 7 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
राज्य में अब देहरादून जिले में 8 व अल्मोड़ा जिले में 1 सहित कुल 9 कंटेनमेंट जोन बचे हैं।
मृतकों में 5 संक्रमितों की मौत हुई है।