फायर यूनिट ने ब्राह्मणवाला श्मशान के पास लगी आग से बचाई कई गाड़ियां,वाहन मालिकों से मिल रहीं बधाई

देहरादून

शुक्रवार को लगभग 4 बजे संस्कृति लोक कॉलोनी, ब्राह्मणवाला देहरादून श्मशान घाट के पास गाड़ियों में आग लगने की फायर यूनिट को जानकारी मिली।

जानकारी मिलने पर फायर यूनिट द्वारा मौके पर पहुंचकर तुरन्त होज पाईप की सहायता से आग को बुझाना शुरू किया गया। मौके पर आग खड़ी गाड़ियों मे लगी थी जो अन्य गाड़ियों की तरफ लगातार बढ़ रही थी, फायर यूनिट द्वारा एक और फायर टेंडर को बुलवाकर आग पर पूरे तरीके से नियंत्रण पा लिया गया।

मौके पर 3 गाड़ियां (HR26BQ3657, DL6CR5553 के साथ एक अज्ञात) आग की चपेट मे आ गई थी तथा 1 गाडी (UA07N6226) के आगे के हिस्से मे आग फैल रही थी जिसके साथ ही पास मे ही 5 अन्य गाड़ियां भी खड़ी हुई थीं जिन्हें आग लगने से यूनिट द्वारा बचा लिया गया।

फायर यूनिट में LFM कालमीराम, DVR प्रदीप कुमार,DVR सुदेश गिरी,FM भूपेंद्र रावत,FM मो० जुहेब,WFM शालिनी गुसाईं और WFM संतोषी गुसाईं शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.