इस्तीफा दे चुके कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद के बेटे के खिलाफ वन विभाग ने संरक्षित जाति के पेड़ और अवैध रूप से रोड काटने का मुकदमा किया दर्ज

देहरादून/ऋषिकेश

प्रदेश के इस्तीफा दे चुके कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ वन विभाग ने मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल, निजी नाप भूमि पर रिजॉर्ट निर्माण के लिए संरक्षित प्रजाति के पेड़ों के अवैध कटान के मामले में ये बात सामने आई है।

पेड़ काटने के इस मामले में वन विभाग ने पीयूष अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है, पीयूष कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पुत्र हैं।

उल्लेखनीय है कि वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलकंठ मार्ग पर खैर खाल में 26 पेड़ काटे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 24 पेड़ छूट प्रजाति के थे,जबकि दो पेड़ संरक्षित प्रजाति के हैं। जांच में दो खैर के पेड़ काटे जाने पर लालढांग रेंज द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। इस भूमि पर बिना अनुमति के सड़क भी काटे जाने के आरोप का मामला भी सामने आया है। यहां कई दिनों तक बिना अनुमति के जेसीबी चलती रही। हालांकि क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंच कई बार कार्य भी रुकवाया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रसूखदार की भूमि होने के कारण तहसील प्रशासन सख्त कदम उठाने से बचता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.