देहरादुन
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री (OLF) देहरादुन के महाप्रबंधक शरद कुमार यादव द्वारा आज सैनिटाइजर की पहली खेप के रूप में 2500 बोतल 100ml , 50 बोतले 500 ml , व 500 मास्क उत्तराखंड पुलिस को प्रदान किया गया। सेनिटाइजर देते हुए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से पूर्ण रूप से उम्मीद है कि यह सेनिटाइजर आम जनमानस , गरीब बेसहारा व्यक्ति तक मदद के रूप में पहूंचाएँगे ताकि इस महामारी से हम सबको मुक्ति मिल सके। इसी क्रम मे प्रत्येक दिन 500 खाने के पैकेट महाप्रबंधक के आदेशानुसार ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री देहरादून द्वारा उत्तराखंड पुलिस प्रशासन को दिये जा रहें है। जब तक यह मामला शांत न हो जाये हमारा प्रयास रहेगा कि हम यह सेवा बरकरार रखें,लेकिन कोरोना से लडने को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन भी जरूरी है।
इस अवसर पर उपस्थित अपर महाप्रबंधक महेश चंद्र गुप्ता , सुरक्षा अधिकारी कर्नल जितेंद्र सिंह बिष्ट ,डिप्टी डायरेक्टर नितेश गोयल, कर्मचारी यूनियन के महामंत्री नीरज त्यागी, इंप्लाइज यूनियन के महामंत्री उमा शंकर शर्मा, इंटक के प्रधान अनिल बडोला,कर समिति के सचिव देव सिंह व उत्तराखंड पुलिस की ओर से इंस्पेक्टर कैलाश चन्द भट्ट उपस्थित थे।