गार्ड ही निकला चोर, एम्स ऋषिकेश से लगभग 8 लाख के फोटोग्राफी कैमरे एवं एससीरीज चोरी करने वाला ऐम्स संस्थान का सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

गार्ड ही निकला चोर, एम्स ऋषिकेश से लगभग 8 लाख के फोटोग्राफी कैमरे एवं एससीरीज चोरी करने वाला ऐम्स संस्थान का सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

देहरादून

एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश से लगभग ₹800000 (आठ लाख) कीमत के स्टील फोटोग्राफी कैमरे एवं एससीरीज चोरी करने वाला ऐम्स संस्थान का सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार, शत प्रतिशत माल बरामद

13 नवंबर 2021 को एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश के प्रशासनिक कार्यालय से एक लिखित तहरीर बाबत अज्ञात व्यक्ति के द्वारा संस्थान से स्टील फोटोग्राफी कैमरा एवं अन्य संबंधित एसेसरीज (कीमत लगभग ₹800000) चोरी होने के दी गई | उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा किए गए प्रयासों से काफी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई जिसमे एम्स संस्थान में ही कार्यरत एक सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके पश्चात 16 नवंबर 2021 को गठित टीम के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड भानु पवार पुत्र रतन सिंह निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश देहरादून को ऐम्स संस्थान के अंदर से ही गिरफ्तार किया गया| अभियुक्त की निशानदेही पर पी.जी.पार्किंग एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश के पास बने एक बूथ से चोरी किए गए कैमरों की बरामदगी की गई|

बरामदगी में एक कैमरा रंग काला canon eos 5D mark-3 मय लेंस 16-35 मय बेटरी, एक कैमरा रंग काला canon mark-4 मय लेंस 24-70 बिना बैटरी
व एक फ्लैश रंग काला मय बैटरी मिल गयी है।

अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मैं एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में ही सिक्योरिटी गार्ड हूं| 9 नवंबर 2021 की रात्रि को मैं ड्यूटी पर तैनात था तब रात्रि में सुरक्षा डेस्क बोर्ड पर रखी चाबी को उठाकर सीढ़ियों के रास्ते जाकर कमरे का दरवाजा खोल कर मैंने स्टील फोटोग्राफी कैमरे एवं अन्य सामान चोरी कर लिया था तथा सामान चोरी करने के बाद चाबी मैंने वहीं सुरक्षा डैशबोर्ड पर रख दी थी इसके बाद पकड़े जाने के डर से मैंने यह सामान पी0जी0 पार्किंग के पास बने एक बूथ में छुपा कर रख दिया था सोचा था कि बाद में मौका लगने पर इस सामान को बाहर ले जाकर बेच दूंगा परंतु पकडा गया।

पुलिस टीम में निरीक्षक महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश,उप निरीक्षक शिवराम, चौकी प्रभारी एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश,कांस्टेबल संदीप राठी व कांस्टेबल बृजेश कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.