सरकार का मानवीय पक्ष भी है वात्सल्य योजना…कौशिक

देहरादून

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना महज अनाथ बच्चो और बेसहारा परिवारो को राहत देना ही नहीं बल्कि इससे सरकार का मानवीय चेहरा भी उजागर हुआ है। श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही समाज के आखिरी छोर पर बैठे जरुरतमन्द तक पहुँँचती रही है। कोरोना काल में भाजपा संगठन ने प्रदेश भर में स्थापित अपने कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को भोजन से लेकर ब्लड,आक्सीजन तथा अस्पतालो में बेड मुहैया कराये। उन्होंने कहा कि उतराखंड में शुरू हुई इस योजना का अनुसरण कर रहे हैं।

राज्य सरकार एक अभिभावक की तरह इनका हमेशा ध्यान रखेगी और यह बच्चे अनाथ न रहकर जिलों में डीएम इनके सह अभिभावक के रूप में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा इन बच्चों के प्रति स्नेह, प्रेम और उत्तरदायित्व का भाव है। भाजपा बच्चो के चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश कर रही है और इसमें कामयाब होगी। उन्होंने इसे सामाजिक दायित्व बताते हुए कहा कि एक दिन ये बच्चे नाम रोशन करेंगे।कौशिक ने कहा कि देश अभी कोरोना से पूरी तरह से नहीं उबर पाया है और अभी हमें और सतर्क रहना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऊर्जावान और युवा नेतृत्व के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के हाथोंं में कमान है और निश्चित रूप से युवाओ में भी उत्साह है। उन्होंने कहा कि वात्सल्य योजना से प्रदेश में अनाथ और बेसहारा परिवारों के लिए सञीवनी का कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.