देहरादून
पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड, दीपम सेठ द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर को विशेष रूप से निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ आरबी चमोला के निकट पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन कर नशा तस्करों की गिरफ्तारी व धकपकड़ हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा कल थाना किच्छा पुलिस के साथ मिलकर 02 नशा तस्करों सलीम व शेर मोहम्मद निवासीगण ग्राम बहीपुरा थाना बहेड़ी जनपद बरेली उ0प्र0 को किच्छा थाना क्षेत्र से 3.008 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत मेरे द्वारा मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश टीमों को दिए गए थे जिस क्रम में एसटीएफ की कुमायूँ टीम द्वारा कल थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर क्षेत्र से 02 शातिर नशा तस्करों को यूपी-उत्तराखण्ड बार्डर से 03 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एसटीएफ द्वारा थाना किच्छा पुलिस को साथ लेकर गिरफ्तारी की गयी है।
एसएसपी एसटीएफ द्वारा बताया गया कि पकड़े गये अभियुक्तगण अन्तर्राज्यीय तस्कर हैं जो कि उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के रहने वाले हैं और लम्बे समय से नशे के कारोबार में लिप्त हैं ये पूर्व में भी कई बार नशे की बड़ी खेप उत्तराखण्ड पहुँचाने में सफल रहे हैं। पकड़े गये अपराधियों में से एक सलीम के ऊपर बरेली के थाना बहेड़ी में 40 लाख की डकैती का मुकदमा वर्ष 2015 में पंजीकृत है इसके अलावा इसके ऊपर IPC के कई मुकदमें दर्ज हैं।
पूछताछ में सलीम ने टीम को बताया कि वह अपने ऊपर दर्ज मुकदमों के लड़ने के लिए नशे कारोबार करता है जिससे भारी मुनाफा कमाकर वह उस पैसे से अपने मुकदमें लड़ता है। कल ये दोनों एक मोटरसाइकिल के जरिये मादक पदार्थ उत्तराखण्ड ला रहे था, जिसकी कि खपत किच्छा रुद्रपुर व सितारगंज में की जानी थी, टीम के द्वारा जाल बिछाकर धर-दबोचा गया है। दोनों से टीम द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल है पता लगाया जा रहा है। अभियुक्तो ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में अफीम की सप्लाई करते हैं। ताकि यहाँ उसे भारी मुनाफे पर बेच सकें। एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है. जिन पर कार्यवाही की जायेगी।
एसएसपी भुल्लर द्वारा बताया गया कि बड़े अपराधों में मादक पदार्थों की भूमिका महत्वपूर्ण है। मादक पदार्थों की तस्करी आर्गेनाइज क्रिमिनल्स के लिए राजस्व का एक बड़ा स्रोत है, जो उन्हें अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन प्रदान करता है, मादक पदार्थों की तस्करी अन्य गंभीर अपराधों, जैसे कि हथियारों की तस्करी, टारगेट कीलिंग, आतंकवादी घटनाएं और मानव तस्करी, को बढ़ावा देती है इसलिए नशा के छोटे कारोबार करने वालों को पकडऩे की बजाय नशे का कारोबार करने वाले बड़े मगरमच्छों को पकडऩे की जरूरत है। ये सभी अवैध रूप से नशीली दवाओं को बेचकर युवा वर्ग को नशे की लत लगा रहे हैं।
बरामदगी का विवरण-
03.008 किग्रा अफीम व वाहन मोटरसाइकिल संख्या- UK06BE6875
अभियुक्तगणों का नामः-
1.सलीम पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बहीपुर थाना बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्र0। उम्र 45 वर्ष।
2.शेर मोहम्मद पुत्र रफीक अहमद निवासी बहीपुर थाना बहेड़ी जनपद बरेली, उ0प्र0। उम्र 35 वर्ष।
उत्तराखण्ड एसटीएफ टीमः-
1.निरीक्षक एम0पी0 सिंह
2.उपनिरीक्षक बृजभूषण गुररानी
3.अ0उ0 निरीक्षक प्रकाश भगत
4.हे0का0 जगपाल सिंह
5.हे0का0 गोविंद बिष्ट
6.हे0का0 सुरेन्द्र सिंह कनवाल
7.हे0का0 रियाज अख्तर
8.हे0का0 दुर्गा सिंह पापड़ा
9.कानि0 मोहित वर्मा 10.हे0का0 चालक संजय कुमार
थाना किच्छा टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू
2. उ0नि0 मनोज कुमार सिंह
3. 133 सीपी दीपक कुमार।