देहरादून/उत्तरकाशी
गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने गाजणा क्षेत्र के ठाण्डी गांव में आयोजित पौराणिक त्रैवार्षिक मेले ‘भेडू का तमाशा’ में भाग लिया। मेले का शुभारंभ चंदन नाग देवता के पवित्र मंदिर प्रांगण में श्रीहरी महाराज, बोल्या देवता के सानिध्य मे हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सजवाण ने उपस्थित मेलार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
ठांडी गाँव मे आयोजित ये पौराणिक मेला तीन दिन तक चलेगा, मेले का समापन 5 सितम्बर को जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर सजवान ने मेला समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का स्नेह निमंत्रण देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा,यह मेला हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है और इसमें भाग लेना हमारे लिए गर्व की बात है। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों व स्थानीय ग्रामीणों के साथ रासो तांदी नृत्य का जमकर आनंद लिया
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उत्तरकाशी के नत्थी लाल शाह, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट, मेला समिति के अध्यक्ष प्रमोद डबोला, गंगा विष्णु, बुद्धि सिंह पंवार, उत्तम गुसाईं, नागचंद, प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के जिलाध्यक्ष नितिन नौटियाल, धर्मेंद्र रावत, जसपाल पंवार, प्रकाश बिष्ट सहित भारी संख्या मे स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।