दून कोआपरेटिव स्टोर्स लि.देहरादून की संचालक मण्डल की बैठक,पूर्व अध्यक्ष स्व. प्रमोद कुमार सिंह को श्रद्धाजंली दी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून कोआपरेटिव स्टोर्स लि.देहरादून की संचालक मण्डल की बैठक,पूर्व अध्यक्ष स्व. प्रमोद कुमार सिंह को श्रद्धाजंली दी

देहरादून

दून कोआपरेटिव स्टोर्स लि., देहरादून की संचालक मण्डल की बैठक में सर्वप्रथम पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय प्रमोद कुमार सिंह को श्रद्धाजंली अर्पित की गई।

स्व.प्रमोद कुमार सिहं दिनांक 30.04.1988 से 28.04.1991 एवं दिनांक 09.04.1994 से दिनांक 09.07.1998 तक दून कोआपरेटिव स्टोर्स लि०, के अध्यक्ष पद पर रहे इनके सानिध्य में दून कोआपरेटिव स्टोर को सहकारी बाजार गैस एजेन्सी भी प्राप्त हुई है । स्व. सिंह सहकारिता क्षेत्र के पुरोधा थे ।

श्रद्धाजंली सभा में अध्यक्ष वीरेन्द्र पोखरियाल, उपाध्यक्ष श्रीमती सरला गैरोला, सचिव, दीपक चन्द्र बड़थ्वाल, गजपाल भारती, अपर जिला सहकारी अधिकारी, संचालक मण्डल के सदस्य एवं स्व. प्रमोद कुमार सिह के पारिवारिक सदस्य बिजेन्द्र पाल सिहं, मानवेन्द्र सिंह, हितेश कुमार सिहं श्रीमती प्रीति सिहं, देवान्शी, श्रीमती अपूर्वा एवं पूर्व अध्यक्ष डी.ए.वी. पी. जी. कालेज देहरादून कुलदीप कोहली, महीपाल शाह, पूर्व डिप्टी मेयर अजीत रावत, अजय सूद, लेखराज अग्रवाल,राजेश शर्मा, केवल सिहं पुण्डीर, दीवान सिहं विष्ट, मुकेश चौहान, संजय काला, रमेश बुटोला, सुबोध वर्मा,अम्बुज शर्मा, विकास शर्मा, आदित्य पंडित,हरदीप सिहं,संजय वर्मा, संजय थापा, सचिन त्रिवेदी, सिद्धार्थ पोखरियाल,नरेन्द्र राणा, महेन्द्र मलहोत्रा,आशीष देसाई, कैलाश बाल्मिकी, संजय कटियार, मंजू शर्मा, श्रीमती नन्दिता पोखरियाल,भरत सिहं, श्रीमती कमलेश रावत, अर्जुन सिहं, राजन पुण्डीर, संदीप वर्मा, गुलशन जग्गी, संजय उनियाल, आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.