जल निगम एवं जल संस्थान का एकीकरण व कर राजकीय विभाग घोषित करने के सम्बन्ध में संयुक्त मोर्चा की बैठक सम्पन्न,जल्द मिलेंगे सीएम से – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जल निगम एवं जल संस्थान का एकीकरण व कर राजकीय विभाग घोषित करने के सम्बन्ध में संयुक्त मोर्चा की बैठक सम्पन्न,जल्द मिलेंगे सीएम से

संघ भवन कर्मचारी महासंघ, कमलानगर, देहरादून में जल निगम- जल संस्थान संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक रमेश बिन्जौला तथा संचालन विजय खाली, संयोजक द्वारा किया गया।

बैठक में जल निगम एवं जल संस्थान का एकीकरण करते हुए शीघ्र राजकीय विभाग घोषित करने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया एवं यह निर्णय लिया गया कि जल निगम – जल संस्थान संयुक्त मोर्चा का प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश के मुख्यमंत्री से दोनों विभागों के एकीकरण व राजकीयकरण हेतु शीघ्र ही भेंट वार्ता करेगा एवं प्रथम चरण में जनपद देहरादून में गेट मीटिंग की जायेगी ततपश्चात दूसरे चरण में सम्पूर्ण उत्तराखण्ड स्थित जनपदों में गेटमीटिंग एवं विशाल रैली देहरादून में की जायेगी।

आन्दोलनों की तिथि मुख्यमंत्री से हुई वार्ता के बाद तय की जायेगी तथा अगली बैठक में पूरे चरणों का आन्दोलन तिथि घोषित कर दी जायेगी। महामंत्री गौरव बर्तवाल द्वारा गत आंदोलन में राज्य सरकार / शासन स्तर द्वारा किये गये आश्वासनों पर आतिथि तक कोई शासनादेश जारी न होने पर रोष व्यक्त किया गया।

सह संयोजक श्याम सिंह नेगी द्वारा जल संस्थान व पेयजल निगम के विभागीय ढांचें को यथाशीघ्र संशोधित करते हुये, एकीकरण की मांग उठाई गयी व संयुक्त मोर्चे की नियमित बैठक किये जाने का समर्थन किया गया।

पंकज मर्तोलिया, जगमोहन बिष्ट, प्रेम सिंह कुकरेती व ललित पुरोहित व प्रवीण गुसांई द्वारा दोनों विभागों के देहरादून स्थित कार्यालयों में गेट मीटिंग का सुझाव दिया गया। कमल कुमार व सुमित द्वारा शासन स्तर से दोनों विभागों को एकीकरण व राजकीयकरण के नाम पर गुमराह करने का जिम्मेदार बताया गया।

बैठक में रमेश बिन्जौला, विजय खाली, श्याम सिंह, गौरब बर्तवाल, शिशुपाल सिंह रावत, संदीप मल्होत्रा, पंकज मर्तोलिया, अमन नेगी, सुभाष चन्द, मंगेराम, शिव प्रसाद, कुन्दन बिष्ट, शुभम कोठारी, सुमित नेगी, सुमित पुन्न, जगमोहन बिष्ट, प्रवीन गुंसाई, ओमप्रकाश कन्नौजिया, लाल सिंह रौतेला, आशीष तिवारी, भानुप्रताप, राजवीर सिंह, कमल कुमार, अनिरूद्ध कठैत व श्रीमती श्वेता आगरी, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *