भारतीय गणितज्ञ राधानाथ सिकदर का नाम जुड़ेगा दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट के नाम के साथ,भारत सरकार को भेजा राज्य सरकार ने प्रस्ताव…सतपाल महाराज

देहरादून/मसूरी

उत्तराखंड की राजधानी दून स्थित पर्यटन स्थल मसूरी जो कि साल भर पर्यटकों से गुलजार रहती है।

उसकी वजह है कि दिल्ली और हरियाणा और पंजाब के निकट का हिल स्टेशन होना है।

मंगलवार को मसूरी के हॉट टूरिस्ट स्पॉट जॉर्ज एवरेस्ट पहुंचे राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पत्रकारों को बताया कि आने वाले सैलानियों के लिए तेईस करोड़ बावन लाख की लागत से बने संग्रहालय सर जॉर्ज एवरेस्ट, लिए सिकदर तथा पं० नैन सिह रावत द्वारा उनके क्षेत्र में किये गये महान कार्यों के सम्बन्ध में अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 1832 में निर्मित सर जॉर्ज एवरेस्ट के इस आवास को संग्रहालय के रूप में विकसित किया गया है। यह संग्रहालय अपने आप में देश का एकमात्र कार्टोग्राफी संग्राहलय है। जॉर्ज एवरेस्ट तथा महान भारतीय सर्वेक्षकों द्वारा किये गये कार्यों को दर्शाने वाला यह एक अनूठा संग्रहालय है। इस संग्रहालय के विभिन्न भागों में आप कार्टोग्राफी का इतिहास, कार्टोग्राफी से जुडे उपकरणों, महान भारतीय सर्वेक्षकों तथा The Great Trigonometric Are के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि सर जॉर्ज एवरेस्ट के अधीन कार्य करने वाले महान भारतीय गणितज्ञ राधानाथ सिकदर द्वारा अपने जीवनकाल में विश्व की सर्वोच्च चोटी का आरोहण किये बिना ही अपने उपकरणों की सहायता से माउण्ट एवरेस्ट की ऊँचाई की गणना की गयी। सर जॉर्ज एवरेस्ट द्वारा भारत में किये गये कार्यों के लिए विश्व की सबसे ऊँची चोटी का नाम माउण्ट एवरेस्ट रखा गया।

भारतीय गणितज्ञ राधानाथ सिकदर के योगदान को देखते हुए सर जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट स्थित हैलीपैड को अब राधानाथ सिकदर के नाम से जाना जायेगा।

उत्तराखंड पर्यटन संरचना विकास निवेश कार्यक्रम के तहत एशियन डेवलपमेंट बैंक की वित्तीय सहायता से खंडहर हो चुके सर जार्ज एवरेस्ट हाउस का दिसम्बर, 2021 में जीर्णोद्धार किया गया।

मसूरी के हाथीपांव स्थित ऐतिहासिक जार्ज एवरेस्ट हाउस पर्यटकों को आकर्षित करेगा। 07 दिसंबर, 2021 को मेरे द्वारा नवनिर्मित जार्ज एवरेस्ट हाउस का लोकार्पण किया गया। उत्तराखंड पर्यटन संरचना विकास निवेश कार्यक्रम के तहत एशियन डेवलपमेंट बैंक की वित्तीय सहायता से खंडहर हो चुके सर जार्ज एवरेस्ट हाउस को जीर्णोद्धार किया है। जिस पर लगभग 23.69 (तेईस करोड़ उनत्तर लाख) धनराशि खर्च की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.